ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस का रिव्यू

ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस का रिव्यू
ख़ास बातें
  • ब्लेड ए2 प्लस में फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है
  • कीमत के लिहाज़ से फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस ठीकठाक है
  • यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिकार्ट पर 11,999 रुपये में उपलब्ध है
विज्ञापन
ब्लेड ए2 प्लस के साथ ही ज़ेडटीई अपने स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाकर शाओमी की राह पर चल पड़ी है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर 11,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। बात करें स्पेसिफिकेशन की तो, यह सीधे तौर पर शाओमी रेडमी नोट 4 (रिव्यू) को टक्कर देता है।

बात करें ख़ासियत की तो ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस में सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं बैटरी लाइफ से, क्योंकि फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लाइफ दी गई है। कागजों की बात करें तो, यह वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का पीडीएएफ कैमरा है। लेकिन क्या वाकई में बात जब परफॉर्मेंस की आती हो, तो ये स्पेसिफिकेशन काम करते हैं? क्या यह फोन कीमत की तरह ही परफॉर्मेंस में भी अच्छा है? आइये जानें।


ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस डिज़ाइन और बनावट
मेटल के इस्तेमाल के चलते फोन की बनावट बेहद अच्छी है। हालांकि, डिज़ाइन थोड़ा सामान्य और बोरिंग लगता है। यह फोन यूज़र का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं करता, इसलिए ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस उन लोगों के लिए नहीं है जो सार्वजनिक जगहों पर अपने स्मार्टफोन को शो ऑफ करना पसंद करते हैं। हमें फोन, हाथ में पकड़ने पर थोड़ा भारी लगा और जेब में रखने पर भी थोड़ा भारी महसूस हुआ। बड़ी बैटरी की वजह से फोन की मोटाई भी थोड़ी बढ़ जाती है और इसकी मोटाई 9.8 एमएम और वज़न 189 ग्राम है।

ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस पर पूरी तरह से डिस्प्ले का कब्जा है और इसके नीचे बैकलिट, कैपेसिटिव नेविगेशन बटन है। होम बटन में व्हाइट बैकलाइट एक नोटिफिकेशन लाइट की तरह भी काम करता है लेकिन इसकी रोशनी बेहद कम है जिससे इसे दिन की रोशनी में देखना नामुमकिन हो जाता है। दांयीं तरफ बाकी बटन हैं और बांयीं तरफ एक सिम ट्रे है।  फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है और इसमें दो सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी) का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में ऊपर की तरफ एक हेडफोन शॉकेट और नीचे की तरफ एक यूएसबी पोर्ट है।
 
ZTE

ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-एलईडी फ्लैश और एक प्राइमरी कैमरा है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को एकदम हॉनर 8 (रिव्यू) की तरह प्लेस किया गया है। रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर एक फिज़िकल बटन के ऊपर दिया गया है जिसे अलग-अलग तरह से दबाने पर कई तरह के शॉर्टकट इस्तेमाल किए जा सकते हैं। सेटिंग ऐप में जाकर, सुपर की मेन्यू में इसे कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

जे़डटीई ब्लेड ए2 प्लस में 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है जो फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल से अच्छे कलर प्रोड्यूस होते हैं और व्यूइंग एंगल भी अच्छे मिलते हैं। फोन में मीराविज़न ऑप्टिमाइज़ेशन उपस्थित है जिससे डायनामिक कंट्रास्ट और ब्लू-लाइट फिल्टर जैसे फ़ीचर इनेबल किए जा सकते हैं। डिस्प्ले के ऊपर दिया गया ग्लास भी कर्व्ड किनारों के साथ आता है जिससे फोन की ग्रिप अच्छी रहती है।

बॉक्स में हमें 13.5 वाट चार्जर, सिम इजेक्टर टूल और एक इंस्ट्रक्शन मैनुअल मिला। फोन की पैकिंग बेहद साधारण है जिससे पता चलता है कि ज़ेडटीई ने कीमत कम रखने की हरसंभव कोशिश की है। अच्छी बनावट के अलावा, ब्लेड ए2 प्लस एक बेहद स्टैंडर्ड लुक वाला स्मार्टफोन है जिसकी ख़ूबसूरती के बारे में उत्साहित करने वाला कुछ भी नहीं है। फोन काफी भारी है और यह पतला भी नहीं है इसलिए हो सकता है कि यह कुछ लोगों को पसंद ना आए।
 
ZTE

ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस में मीडियाटेक एमटी6750टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी प्रोसेसर वाले वीवो वी5 का रिव्यू भी हमने किया है। बेंचमार्क टेस्ट में हमें औसत आंकड़े मिले। सामान्य इस्तेमाल के समय, यूज़र इंटरफेस काफी अच्छे से चलता है लेकिन क्रोम में कई सारे टैब और कैमरा इस्तेमाल के समय फोन दिक्कत करता है। 4 जीबी रैम वाले फोन के लिए यह थोड़ा अजीब है क्योंकि इसी प्रोसेसर वाले दूसरे स्मार्टफोन में हमें इस तरह की दिक्कत नहीं हुई।

जे़डटीई ब्लेड ए2 प्लस में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी ओटीजी दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो सिर्फ एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर ही मिलेंगे। फोन 4जी के साथ वीओएलटीई सपोर्ट करता है।
 
ZTE

फोन में दी गई मीफेवर 3.5 ओएस एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित है। यह स्किन अब तक हमारे द्वारा इस्तेमाल की गई सबसे बेहतर इंटरफेस में से नहीं है। फोन के ड्रॉप-डाउन नोटिफिकेशन शेड में एडिट किए जा सकने वाले टॉगल स्विच हैं जिससे नीचे से ऊपर स्वाइप करने पर थीम का कलर, वॉलपेपल, आइकन का आकार और ट्रांजिशन इफेक्ट बदलने के विकल्प मिलते हैं। सेटिंग ऐप में स्टॉक एंड्रॉयड डिज़ाइन दिया गा है और टास्क के लिए जेस्चर और मोशन ट्रिगर्स का एक्सेस है। दोनों कैपेसिटिव बटन के फंक्शन को स्विच करने की क्षमता और फोन को लेदर केस में भी सेट किया जा सकता है। दूसरे फंक्शन में फैमिली मोड है जो मौज़ूदा आइकन को आसान इस्तेमाल के लिए बड़े फॉन्ट से रीप्लेस कर देता है। सैमसंग की तरह स्लाइफ नाम का एक एक्टिविटी ट्रैकर और ज़ेडटीई केयर्स नाम से एक सेल्फ-सर्विस ऐप भी है। फोन में कई सारे थर्ड-पार्ट यूटिलिटी ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं पर अच्छी बात है कि इन सभी को अपनी जरूरत के हिसाब से डिलीट किया जा सकता है।

ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस परफॉर्मेंस
ब्लेड ए2 प्लस रोजमर्रा के काम के लिए एक अच्छा फोन है। डिस्प्ले के टच रिस्पॉन्स को बेहतर किया जा सकता था। फिगंरप्रिंट सेंसर अच्छे से काम करता है और इसे कई फंक्शन के शॉर्टकट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में मल्टीटास्किंग के लिए सबसे बेहतर प्रोसेसर नहीं है और फोन में नोटिस किया जा सकने वाली समस्या आती है। फोन का रियर भी तेजी से गर्म होता है जैसे कि रेमैन एडवेंचर्स जैसे गेम खेलते समय भी।

स्टॉक वीडियो और म्यूज़िक प्लेयर अधिकतर फाइल को आसानी से चला देता है, इनमें फ्लैक भी शामिल है। लाउड स्पीकर से मिलने वाली ऑडियो क्वालिटी काफी औसत है लेकिन ईयरफोन से मिलने वाली आवाज ठीकठाक है।

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सबसे कमजोर कड़ी है क्योंकि इसकी परफॉर्मेंस बेहद निराश करती है। पीडीएएफ होने के बावज़ूद फोकस स्पीड दिन की रोशनी में बेहद धीमी है और कम रोशनी की स्थिति में यह इस्तेमाल करने लायक भी नहीं होता। कैमरे से मैक्रो शॉट लेना भी काफी मुश्किल भरा होता है क्योंकि सब्जेक्ट को लॉक करना एक बेहद मुश्किल काम होता है। दिन की रोशनी में लैंडस्केप शॉट काफी डिटेलिंग के साथ आते हैं लेकिन कलर्स भद्दे दिखते हैं जो एचडीआर इनेबल करने पर और ज्यादा ख़राब हो जाते हैं। कम रोशनी में ली गईं तस्वीरों में डिटेलिंग और कलर्स बेहद कम आते हैं।
 
img
img
img

जे़डटीई ब्लेड ए2 प्लस के 8 मेगापिक्सल के कैमरे से अच्छी रोशनी में ली गईं सेल्फी ठीकठाक आती हैं लेकिन इससे बहुत ज्यादा उम्मीदें ना रखें। अधिकतम 1080 पिक्सल तक की वीडियो रिकॉर्डिग कर सकते हैं लेकिन फ्रेमरेड बहुत स्थाई नहीं है और इस वजह से वीडियो बेहद कम डिटेलिंग और ख़राब कलर के साथ बेहद खराब दिखती है। कैमरा ऐप बेहद बेसिक है क्योंकि इसमें सिर्फ पिक्चर-इन-पिक्चर और पैनोरमा मोड हैं। और वीडियो के लिए स्लो-मोशन जैसा कोई स्पेशल मोड भी नहीं है। आपको फोन में फिल्टर अप्लाई करने के लिए एक विकल्प मिलेगा और सेल्फी लेने के लिए भी एक जेस्चर मोड है  

बैटरी लाइफ इस फोन का सबसे ख़ास पॉइंट है। ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस की बैटरी आपको निराश नहीं करेगी। हमारे लूप टेस्ट में फोन की बैटरी 14 घंटे और 48 मिनट तक चली। वहीं सामान्य इस्तेमाल के समय एक बार फुल चार्ज करने के बाद हम फोन को दो दिन तक चला पाए। ब्लेड ए2 प्लस मीडियाटेक के पंप चार्ज फ़ीचर को सपोर्ट करता है और इसके साथ आने वाले अडेप्टर के साथ हम फोन को 40 मिनट में 25 प्रतिशत तक चार्ज कर पाए। हालांकि, यह वनप्लस की डैश चार्ज या क्वालकॉम की लेटेस्ट क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी जितनी तेज नहीं है, लेकिन कुछ ना होने से कुछ होना बेहतर है।

हमारा फैसला
कागजों पर स्पेसिफिकेशन देखें तो 11,999 रुपये की कीमत में यह एक बेहद अच्छा फोन दिखता है। हालांकि, वास्तविकता बेहद अलग है। इस फोन को ऑनलाइन एक्सक्लूसिव बनाकर, ज़ेडटीई ने निश्चित तौर पर फोन की कीमत बेहद सही रखी है। लेकिन ब्लेड ए2 प्लस का अहम सेलिंग पॉइंट है इसकी अच्छी बैटरी लाइफ। कुल मिलाकर यह एक ठीकठाक स्मार्टफोन है।

निश्चित तौर पर यह शाओमी द्वारा ऑफर किए जा रहे फोन की तरह एक अच्छा ऑल-राउंडर नहीं है। और हम ज़ेडटीई की तुलना में शाओमी को चुनने की ही सलाह देंगे। इसके अलावा, आप असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स को भी चुन सकते हैं, जिसका रिव्यू हमने हाल ही में किया और कीमत के लिहाज़ से इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Sturdy build
  • Very good battery life
  • Multi-purpose fingerprint sensor
  • कमियां
  • Sub-par cameras
  • Heavy and bulky
  • Average performance
  • Generic design
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक एमटी6750टी
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 6.0
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  2. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  3. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  4. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  5. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  6. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  7. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
  8. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
  9. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी से लेकर एमेजॉन की प्राइम डे सेल, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  10. भारत के इंटरनेट के मार्केट में जल्द होगी Musk की स्टारलिंक की एंट्री, Reliance Jio को मिलेगी टक्कर 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »