अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple का नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी के इस स्मार्टफोन का मॉडल बदलने की अटकल है। यह iPhone SE 4 के बजाय iPhone 16E के तौर पर लाया जा सकता है।
टिप्सटर Majin Bu ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में बताया है कि एपल के आगामी अफोर्डेबल स्मार्टफोन को iPhone 16E कहा जा सकता है। पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। नए स्मार्टफोन में एपल का A18 चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें Apple Intelligence फीचर्स भी मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले हो सकता है। हाल ही में दक्षिण कोरिया के ब्लॉग Naver पर एक पोस्ट में कंपनी की योजना के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि iPhone SE 4 का प्राइस 500 डॉलर से कम कम (लगभग 42,200 रुपये) का हो सकता है। इसमें FaceID जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिल सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में
एपल का पहला 5G बेसबैंड चिप दिया जा सकता है। इसका डिजाइन iPhone के समान हो सकता है। इस स्मार्टफोन में Apple Intelligence फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, iPhone SE 4 में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा होने की संभावना है। इसमें 6 GB और 8 GB के LPDDR5 RAM के विकल्प हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन में एल्युमीनियम फ्रेम दिया जा सकता है। एपल का वैल्यूएशन जल्द चार लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच सकता है। कंपनी ने iPhone की सेल्स को बढ़ाने के लिए आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स पेश करने की तैयारी की है। इससे इनवेस्टर्स को एपल की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है।
एपल का मौजूदा वैल्यूएशन लगभग 3.85 लाख करोड़ डॉलर का है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी को AI से जुड़ी योजना में देरी के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा है। Alphabet और Microsoft जैसी कंपनियों ने इस दौड़ में एपल को पीछे छोड़ दिया है। Nvidia को AI पर दांव लगाने का बड़ा फायदा मिला है। पिछले दो वर्षों में इस Nvidia का शेयर 800 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। इस अवधि में एपल के शेयर में लगभग दोगुने की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने अपने डिवाइसेज में OpenAI के ChatGPT को इंटीग्रेट करना शुरू किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Processor,
Camera,
Apple,
Market,
Demand,
Specifications,
Iphone 16,
Sensor,
Valuation,
Features,
Social Media,
Display,
Artificial Intelligence,
Prices