दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple को फ्रांस में iPhone 12 की बिक्री रोकने का ऑर्डर मिला है। इसका कारण इस स्मार्टफोन में लिमिट से अधिक रेडिएशन लेवल होना है। फ्रांस के डिजिटल इकोनॉमी के उप मंत्री Jean Noel Barrot ने यह जानकारी दी है।
फ्रांस में रेडिएशन के रेगुलेटर ANFR की ओर से किए गए टेस्ट में
iPhone 12 में स्पेसिफिक एब्जॉर्प्शन रेट (SAR) वैध लिमिट से कुछ अधिक पाया गया है। समाचार पत्र Le Parisien को दिए इंटरव्यू में Barrot ने बताया कि रेडिएशन की समस्या को दूर करने के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा। एपल इस स्मार्टफोन की पिछले लगभग तीन वर्ष से बिक्री कर रही है। उन्होंने कहा, "एपल से दो सप्ताह के अंदर जवाब मिलने की उम्मीद है। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहती तो मैं सभी आईफोन 12 को रिकॉल करने का ऑर्डर देने के लिए तैयार हूं। बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों सहित सभी के लिए नियम समान है।"
इस बारे में Reuters के एपल को टिप्पणी के लिए भेजे गए निवेदन का उत्तर नहीं मिला है। यूरोपियन यूनियन ने मोबाइल फोन्स से जुड़े SAR के लिए सेफ्टी लिमिट तय की है। कुछ साइंटिफिक स्टडीज के अनुसार, मोबाइल फोन्स में रेडिएशन लेवल अधिक होने से कैंसर जैसी बीमारियां होने का रिस्क बढ़ सकता है। ANFR अपने निष्कर्षों को यूरोप के अन्य देशों के रेगुलेटर्स को भेजेगा। Barrot ने कहा कि इस फैसले का बड़ा असर हो सकता है।
एपल ने iPhone 15 सीरीज को मंगलवार को लॉन्च किया था। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। आईफोन 15 के Pro मॉडल्स में नए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट A16 की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और ज्यादा पावर वाला है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में भी iPhone 15 और iPhone 15 Plus के समान USB Type-C चार्जिंग पोर्ट है। iPhone 15 Pro के 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स का भारत में प्राइस क्रमशः 1,34,900 रुपये, 1,44,900 रुपये, 1,64,900 रुपये और 1,84,900 रुपये है। कंपनी ने iPhone 15 Pro Max के 256 GB, 512 GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स का प्राइस क्रमशः 1,59,900 रुपये, 1,79,900 रुपये और 1,99,900 रुपये रखा है। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी।