अब अगर आप कम दामों में नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो iPhone 12 से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
Photo Credit: Apple
iPhone 12 में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है।
अब अगर आप कम दामों में नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पिछले आईफोन मॉडल से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। आज हम 2020 में लॉन्च हुए iPhone 12 की बात कर रहे हैं जो कि अपनी कीमत से काफी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। रिटेल साइट रिलायंस डिजिटल पर इस महीने में कीमत में बंपर कटौती हुई है, जिसमें बैंक ऑफर से और भी ज्यादा बचत हो रही है। आइए iPhone 12 पर मिलने वाली डील से लेकर फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिलायंस डिजिटल पर iPhone 12 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 23,900 रुपये में लिस्टेड है, जबकि अक्टूब 2020 में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर के मामले में IDBI डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट 4,000 रुपये तक पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 21,510 रुपये हो जाएगी। यह आईफोन लॉन्च कीमत से करीब 58 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन