Xiaomi ने हाल ही में मार्केट में एक नया एंट्री लेवल 5G मोबाइल Redmi 14C 5G लॉन्च कर दिया है। Redmi 14C 5G में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की टक्कर Realme Narzo 70x 5G और Moto G35 5G से हो रही है। यहां हम आपको Redmi 14C 5G, Realme Narzo 70x 5G और Moto G35 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमतRedmi 14C 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
11,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन स्टारगेज ब्लैक, स्टारलाइट ब्लू और स्टारडस्ट पर्पल कलर्स में उपलब्ध है।
Realme Narzo 70x 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
11,999 रुपये है। यह फोन Forest Green और Ice Blue में उपलब्ध है।
Moto G35 5G के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
9,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन लीफ ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और गुआवा रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
डिस्प्लेRedmi 14C 5G में 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल, 120hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है।
Realme Narzo 70x 5G में 6.72 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है।
Moto G35 5G में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट, HDR10 और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस तक है।
ऑपरेटिंग सिस्टमRedmi 14C 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपर ओएस पर काम करता है।
Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 स्किन पर काम करता है।
Moto G35 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
प्रोसेसरRedmi 14C 5G में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।
Realme Narzo 70x 5G में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है।
Moto G35 5G में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी बैकअपRedmi 14C 5G में 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme Narzo 70x 5G में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Moto G35 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअपRedmi 14C 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo 70x 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Moto G35 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
डाइमेंशनडाइमेंशन की बात करें तो Redmi 14C 5Gकी लंबाई 171.88 मिमी, चौड़ाई 77.80 मिमी, मोटाई 8.22 मिमी और वजन 212 ग्राम है।
डाइमेंशन की बात करें तो Realme Narzo 70x 5G की लंबाई 165.6 मिमी, चौड़ाई 76.1 मिमी, मोटाई 7.69 मिमी और वजन 188 ग्राम है।
डाइमेंशन की बात करें तो Moto G35 5G की लंबाई 166.29 मिमी, चौड़ाई 75.98 मिमी, मोटाई 7.79 मिमी और वजन 185 ग्राम है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंसRedmi 14C 5G में ड्यूल सिम, वाई-फाई, 5जी, ब्लूटूथ, यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल है।
Realme Narzo 70x 5G में ड्यूल सिम, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल है।
Moto G35 5G में ड्यूल सिम, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल है।