इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के यूजर्स को जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से प्रोफाइल फोटो जेनरेट करने का फीचर मिल सकता है। हालांकि, यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर को AI Profile Photos कहा जा रहा है।
WABetaInfo की एक
रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को डिवेलप किया जा रहा है। इससे यूजर्स AI के इस्तेमाल से अपने दिलचस्पी या मूड को दिखाने वाली पर्सनलाइज्ड इमेजेज क्रिएट कर सकेंगे। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप एक AI Profile Photos फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह टेस्टिंग एंड्रॉयड 2.24.11.17 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा में की जा रही है। इसे एक अन्य फीचर के साथ देखा गया है जिसमें यूजर्स AI के इस्तेमाल से विवरण देकर पर्सनलाइज्ड स्टीकर्स बना सकेंगे। स्क्रीनशॉट के आधार पर वॉट्सऐप के यूजर्स को उस इमेज का विवरण देना होगा जो वे Create AI Profile Picture कहे जाने वाले एक नए पेज पर जेनरेट करना चाहते हैं।
इसके बाद AI Profile Photos फीचर विवरण से मैच करने वाली एक कस्टमाइज्ड फोटो जेनरेट करेगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर से यूजर्स को अपनी प्रोफाइल फोटो को शेयर करने से बचने में आसानी हो सकती है, जिससे इसके गलत इस्तेमाल का जोखिम कम हो जाएगा। यह फीचर एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप के आगामी वर्जन में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जिन फीचर्स की टेस्टिंग की जाती है उन सभी को वॉट्सऐप के पब्लिक वर्जन पर उपलब्ध नहीं कराया जाता।
पिछले महीने वॉट्सऐप ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा था कि अगर उसे एन्क्रिप्शन हटाने के लिए मजबूर किया गया, तो वह देश में अपना कामकाज बंद कर देगी। यह मामला नए आईटी नियमों से जुड़ा है। वॉट्सऐप और फेसबुक ने इन नियमों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। मेटा के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप का कहना है कि एन्क्रिप्शन हटाने से यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा हो सकता है।
कंपनी की ओर से यह दलील दी गई थी कि नए आईटी नियमों से यूजर्स की प्राइवेसी कमजोर होती है और यह लोगों के मौलिक अधिकारों के भी खिलाफ है। इसका कहना था कि किसी अन्य देश में ऐसा नियम नहीं है जिसमें एन्क्रिप्शन हटाने को मजबूर किया जाए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Social Media,
Feature,
WhatsApp,
Artificial Intelligence,
Market,
Demand,
Messaging,
Testing,
Users,
Court,
Meta,
Rules,
AI,
Facebook,
Version