दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट लगभग 6,654 करोड़ रुपये का रहा है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह लगभग 6,806 करोड़ रुपये का था
तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8.89 प्रतिशत बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी Infosys का मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट वर्ष-दर-वर्ष आधार पर दो प्रतिशत घटा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 6,654 करोड़ रुपये का रहा है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह लगभग 6,806 करोड़ रुपये का था। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंफोसिस का तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 8.89 प्रतिशत बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में लगभग 41,764 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने बताया है कि पिछली तिमाही में नए लेबर कोड के लागू होने उसे 1,289 करोड़ रुपये के असाधारण चार्ज के लिए प्रोविजन करना पड़ा है। हालांकि, कंपनी के लिए डील की पाइपलाइन मजबूत रही है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के लिए इंफोसिस ने रेवेन्यू में बढ़ोतरी के अनुमान को बढ़ाकर 3-3.5 प्रतिशत किया है। इससे पहले कंपनी ने इसके लिए 2-3 प्रतिशत का अनुमान दिया था। हालांकि, कंपनी ने ऑपरेटिंग मार्जिन के लिए 20-22 प्रतिशत के अनुमान को बरकरार रखा है।
कंपनी के CEO, Salil Parekh ने बताया, "हमें मजबूत डिमांड दिख रही है। हमारे पास डील्स की बड़ी पाइपलाइन है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बहुत से सेगमेंट में इस्तेमाल बढ़ रहा है। हमें फाइनेंशियल सर्विसेज, एनर्जी और यूटिलिटी सेक्टर्स में अच्छी ग्रोथ मिल रही है। हमारे 200 बड़े क्लाइंट्स में से लगभग 90 प्रतिशत के साथ हम AI से जुड़ी वैल्यू को अनलॉक करने के लिए कार्य कर रहे हैं।" तीसरी तिमाही में कंपनी की 26 बड़ी डील्स की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) लगभग 4.8 अरब डॉलर की थी।
देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में बड़ी गिरावट हुई है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 14 प्रतिशत घटा है। TCS का दिसंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट लगभग 10,657 करोड़ रुपये का रहा है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह लगभग 12,380 करोड़ रुपये का था। तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर लगभग 16,889 करोड़ रुपये की है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह इनकम 15,657 करोड़ रुपये की थी। कंपनी के प्रॉफिट पर नए लेबर कानूनों के लागू होने से लगभग 2,128 करोड़ रुपये के एकमुश्त चार्ज का बड़ा असर पड़ा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus जल्द लॉन्च कर सकती है 8,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
Infosys के प्रॉफिट में गिरावट, नए लेबर कोड का पड़ा बड़ा असर
365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free OTT, AI सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel का बेस्ट प्लान