बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल TVS ने देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेसिंग आयोजित करने की घोषणा की है। इसे TVS रेसिंग इलेक्ट्रिक वन मेक चैम्पियनशिप कहा जाएगा। यह चौथी इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (INMRC) के साथ लॉन्च होगी।
इसके लिए
TVS ने स्पेशल Apache RTE मोटरसाइकिल्स तैयार की हैं। इस चैम्पियनशिप के पहले राउंड में आठ राइडर्स TVS Apache RTE मोटरसाइकिल्स के साथ हिस्सा लेंगे। TVS का कहना है कि Apache RTE इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की रेसिंग में एक बेचमार्क तय करेगी। कंपनी की यह मोटरसाइकिल इस सेगमेंट में सबसे उच्च पावर-टु-वेट रेशो के साथ है। इसमें लिक्विड-कूल्ड मोटर और अधिक एफिशिएंसी वाला लिक्विड-कूल्ड मोटर कंट्रोलर है। इसमें कंपनी ने एडवांस्ड केमिस्ट्री के साथ हाई-पावर बैटरी सेल्स का इस्तेमाल किया है। इसका बैटरी केस कार्बन फाइबर का बना है।
इसमें फ्रंट पर ब्रेकिंग के लिए 320 mm डिस्क है। इसके लिए कैलिपर्स Brembo से लिए गए हैं। TVS Apache RTE में Pirelli के सुपर कोर्सा टायर हैं। TVS Motor Company के मैनेजिंग डायरेक्टर, Sudarshan Venu ने बताया, "देश में हमारी पहली फैक्टरी रेसिंग टीम की शुरुआत से TVS Racing आगे है। देश भर में TVS का रेसिंग को बढ़ाने में बड़ा योगदान रहा है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की रेसिंग चैम्पियनशिप से रेसिंग सेगमेंट में नए बेंचमार्क तय होंगे और रोमांचक रेसिंग एक्सपीरिएंस देने में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की क्षमता दिखेगी।"
हाल ही में TVS Motor के iQube ने एक लाख यूनिट्स की कुल बिक्री का आंकड़ा पार किया था। इसकी बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी की है।
कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का मुकाबला Ola S1 Pro और Ather 450X से होता है। पिछले महीने कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X लॉन्च किया था। इसका प्राइस लगभग 2.5 लाख रुपये का है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच एलॉय व्हील और सीट के अंदर 19 लीटर की स्टोरज कैपेसिटी मिलती है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस वर्ष के इकोनॉमिक सर्वे में बताया गया था कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट 2030 तक बढ़कर एक करोड़ यूनिट्स सालाना तक पहुंच सकता है। इससे लगभग पांच करोड़ डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब्स मिलने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Electric Vehicles,
Motor,
Racing,
TVS,
Market,
Power,
Efficiency,
Launch,
iQube,
Sales,
Motorcycle,
Demand