13 फरवरी को लॉन्च हो रहा है फ्लैगशिप प्रोसेसर वाला Realme GT 7 Pro Racing Edition!
Realme ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग GT 7 Pro Racing Edition के लॉन्च की पुष्टि की है। ब्रांड ने एक पोस्टर रिलीज किया है, जो बताता है कि इसे 13 फरवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस के मौजूदा Realme GT 7 Pro के टोन्ड-डाउन ट्रिम के रूप में आने की उम्मीद है। इसके अलावा, पोस्टर इसे “Neptune Exploration” कलर में दिखाता है। कंपनी फोन को 'Star Trail Titanium' कलर ऑप्शन में भी लॉन्च करने वाली है, जो डार्क ग्रे शेड में आएगा।