टू-व्हीलर निर्माता ब्रांड TVS ने आज बाजार में TVS Apache RTR 310 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। यह लोकप्रिय बाइक का नेक्ड वर्जन है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में 312cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इस बाइक में बोल्ड डिजाइन स्ट्रीटफाइटर लुक के साथ चैसिस और इंजन समान हैं। अन्य फीचर्स में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, फ्लैट हैंडलबार और मस्क्यूलर लुक वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। यहां हम आपको TVS Apache RTR 310 के फीचर्स और पावर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
TVS Apache RTR 310 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो TVS Apache RTR 310 की एक्स शोरूम कीमत
2.43 लाख रुपये से लेकर 2.64 लाख रुपये तक है। TVS Motor ने TVS Apache RTR 310 की बुकिंग 3,100 रुपये में पहले से ही शुरू कर दी है। कलर ऑप्शन के मामले में टीवीएस की नई बाइक Arsenal Black और Fury Yellow में उपलब्ध है।
TVS Apache RTR 310 का इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो TVS Apache RTR 310 में 312cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 34 एचपी की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Apache RTR 310 में TVS Apache RR 310, BWM G 310 R, G 310 GS और G 310 RR वाला समान इंजन है। इस बाइक में क्लाइमेट कंट्रोल सीट्स दी गई हैं जो कि सिर्फ 3 मिनट्स में इंस्टेंट कूलिंग और हीटिंग प्रदान करती हैं। TVS Apache RTR 310 में यूएसडी फ्रंट फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, जिसमें दोनों साइड्स में प्रीलोड, कंप्रेशन और रिबोंड के लिए एडजेस्टमेंट दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिसके साथ ड्यूल चैनल एबीएस आता है। बाइक में ड्यूल कंपाउंड रेडियल टायर्स के साथ 17 इंच के व्हील दिए गए हैं। फुल एलईडी इल्यूमिनेशन के साथ फुल डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडीकेटर, गियर पॉजिशन इंडीकेटर, टेंप्रेचर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है। इस बाइक में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है। बाजार में आने के बाद Apache 310 RTR का मुकाबला BMW G 310 R, Triumph Speed 400, Harley Davidson X440 और Bajaj Dominar 400 से होगा।