Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 लॉन्च: 75 इंच तक स्क्रीन साइज, गेमर्स के लिए 288Hz तक रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए Xiaomi TV S Pro Mini LED Series 2026 को पेश कर दिया है। यह सीरीज 75-इंच, 65-इंच और 55-इंच के तीन साइज में आती है। कंपनी ने इसमें QD-Mini LED पैनल, 4K UHD रिजॉल्यूशन, 1700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz (288Hz तक एक्सपैंडेबल) रिफ्रेश रेट जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं। 55-इंच मॉडल की कीमत EUR 699 (लगभग 72,800 रुपये) रखी गई है। वहीं, 65-इंच वेरिएंट EUR 899 (करीब 93,700 रुपये) में आता है और सबसे बड़ा 75-इंच वेरिएंट EUR 1099 (लगभग 1,14,500 रुपये) में उपलब्ध होगा।