बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल TVS Motor की अगले एक वर्ष में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की रेंज को बढ़ाने की योजना है। कंपनी विभिन्न प्राइस प्वाइंट्स पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करेगी। इसके साथ ही यह अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X की सेल्स शुरू करने की भी तैयारी कर रही है।
कंपनी के डायरेक्टर और CEO, K N Radhakrishnan ने बताया कि अगले 12 महीनों में TVS Motor विभिन्न कंज्यूमर सेगमेंट के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पेश करेगी। इनमें पांच से लेकर 25 किलोवॉट तक की रेंज में
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रोडक्शन कैपेसिटी को प्रति माह बढ़ाकर 25,000 यूनिट्स किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेल्स नेटवर्क के विस्तार की भी है। Radhakrishnan ने उम्मीद जताई कि TVS Motor की EV मार्केट में स्थिति काफी मजबूत होगी।
इसकी योजना इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट की भी है। कंपनी के iQube का मुकाबला Ola S1 Pro और Ather 450X से होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kWh की बैटरी है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 100 किलोमीटर की है। iQube की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके एक अन्य वेरिएंट iQube ST में 5.1 kWh की बैटरी दी गई है। इसकी रेंज लगभग 145 किलोमीटर और टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसे लगभग पांच घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच और इसके ST वेरिएंट में 7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
हाल ही में
TVS ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X भी लॉन्च किया था। इसका प्राइस लगभग 2.5 लाख रुपये का है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच एलॉय व्हील और सीट के अंदर 19 लीटर की स्टोरज कैपेसिटी मिलती है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में Ola Electric का पहला स्थान है। कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने FAME-II सब्सिडी में कटौती की थी। इसके बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के प्राइसेज बढ़ गए थे। पिछले कुछ वर्षों में EV की बिक्री तेजी से बढ़ी है। बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में नए व्हीकल लॉन्च कर रही हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Automobile,
Manufacturing,
Electric Vehicles,
TVS Motor,
Demand,
Range,
Export,
Sales,
Electric Scooters,
Ather Energy,
Prices