बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Suzuki Motorcycle ने देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access पेश किया है। Bharat Mobility Expo में प्रदर्शित किए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी ने इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाले Access का नया वर्जन और फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल Gixxer SF 250 को भी दिखाया है।
सुजुकी के e-Access का डिजाइन इसके ICE वर्जन के समान है। इसमें LED हेडलैम्प और अनूठे डिजाइन के साथ एप्रन दिया गया है जिसमें दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स हैं। इसमें लंबी सिंगल सीट मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलॉय व्हील्स हैं। यह तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शंस - Metallic Mat Black No.2/ Metallic MatBordeaux Red, Pearl Grace White/ Metallic Mat Fibroin Gray और Pearl Jade Green/ Metallic Mat FibroinGray में उपलब्ध होगा। इसका मुकाबला Bajaj Auto के चेतक इलेक्ट्रिक,
Ola Electric की S1 रेंज और TVS Motor के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।
इस
इलेक्ट्रिक स्कूटर में TFT LCD स्क्रीन है जो Suzuki Ride Connect-E App के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देती है। इसमें तीन राइडिंग मोड - Eco, Ride A और Ride B हैं। e-Access में 3.07 KWh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में लगभग 95 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी 4.1 KW की इलेक्ट्रिक मोटर 15 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। e-Access की टॉप-स्पीड 71 kmph की है। इसकी बैटरी को पोर्टेबल चार्जर के इस्तेमाल से छह घंटे 42 मिनटों में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, फास्ट चार्जर से यह दो घंटे 12 मिनटों में चार्ज हो सकता है।
देश में पिछले कुछ वर्षों में सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री तेजी से बढ़ी है। पिछले वर्ष कंपनी ने V-Strom 800 DE मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। इसका प्राइस लगभग 10.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। V-Strom 800DE में 776 cc, लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है। यह 83 bhp की मैक्सिमम पावर और 78 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी माइलेज लगभग 22 kmpl की है। कंपनी की मोटरसाइकिल्स में V-Strom SX, Gixxer SF 250, Gixxer 250, Gixxer SF, Gixxer, Katana, Hayabusa और V-Strom 650XT शामिल हैं। यह Avenis, Access 125, Burgman Street और Burgman Street EX स्कूटर्स की बिक्री करती है। पावरफुल मोटरसाइकिल्स के सेगमेंट में कंपनी की Hayabusa की बड़ी संख्या में बिक्री होती है।