बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने अपने S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 8,000 रुपये तक घटाने की घोषणा की है। डिस्काउंट के बाद इसका प्राइस 1,24,999 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगा। इसमें सब्सिडी भी शामिल है। हालांकि, यह डिस्काउंट केवल 16 अप्रैल तक मिलेगा। इसके बाद S1 Pro का प्राइस लगभग 1,32,999 लाख रुपये (एक्स-शोरूम , रीजन के हिसाब से कीमत अलग-अलग होगी) होगा।
कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Air के प्राइस क्रमशः 99,999 रुपये और 84,999 रुपये से शुरू होते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले वित्त वर्ष में दो लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है। मार्च में इसकी बिक्री 27,000 यूनिट्स से अधिक की रही।
कंपनी का कहना है कि उसके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में 30 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। कंपनी जल्द ही S1 Pro एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को जोड़ सकती है। इसका उद्देश्य टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए यात्रा को सुरक्षित बनाना है। ADAS हार्डवेयर और सॉफ्टवेटर से कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में राइडर्स को एक स्मॉल स्क्रीन पर मैप्स और सड़कों की अन्य जानकारी मिल सकेगी। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 181 किलोमीटर की है।
हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के CEO, Bhavish Aggarwal ने एक टीजर शेयर किया था जिसमें S1 Pro स्कूटर में एक मेटल स्टैंड पर स्पीडोमीटर के साथ एक स्मॉल स्क्रीन दिख रही है। हालांकि, टीजर में इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई थी। अग्रवाल ने कहा था कि एक टेक डेमो में इसकी जानकारी दी जाएगी। इस टीजर में दिख रही स्क्रीन मोबाइल की स्क्रीन के जैसी है। इससे राइडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराने से बचने और पैदल चलने वालों का पता लगाने जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी की योजना कुछ नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की है। इनमें एक कम प्राइस वाला स्कूटर, एक प्रीमियम मोटरसाइकिल और एक कम प्राइस वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल शामिल हो सकती है।
कंपनी ने 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की
योजना भी बनाई है। ओला इलेक्ट्रिक का टारगेट अपनी पहली कार को 50,000 डॉलर से कम पर लॉन्च करना है। इस सेगमेंट में कंपनी का मुकाबला देश में टाटा मोटर्स के अलावा टेस्ला और ह्युंडई जैसी कंपनियों से होगा। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक कार का एक टीजर जारी किया था। इसमें इस इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में कुछ संकेत दिए गए थे। इसमें एक यूनीक और मॉडर्न डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील है।