पिछले कुछ महीनों से Tata Motors की EV की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इस मार्केट में नवंबर में कंपनी ने 42 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है
इस इलेक्ट्रिक SUV के प्राइसेज 21.49 लाख रुपये से 30.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं
बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की सेल्स में Harrier.ev की सबसे अधिक हिस्सेदारी हो गई है। पिछले महीने हैरियर इलेक्ट्रिक की 2,458 यूनिट्स बिकी हैं। इस वर्ष की शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया गया था।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हैरियर इलेक्ट्रिक ने Nexon.ev को पीछे छोड़ा है। Nexon.ev की लगभग 2,230 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले कुछ महीनों से Tata Motors की EV की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इस मार्केट में नवंबर में कंपनी ने 42 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। टाटा मोटर्स के EV पोर्टफोलियो में Punch.ev और Tiago.ev भी शामिल हैं। हैरियर के इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICS) वर्जन को भी कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का मुकाबला Hyundai की Creta EV और हाल ही में लॉन्च की गई Vinfast की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs से है।
टाटा मोटर्स की महाराष्ट्र में पुणे के निकट पिंपरी की फैक्टरी में हैरियर इलेक्ट्रिक की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV के प्राइसेज 21.49 लाख रुपये से 30.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। Harrier.ev की सिंगल चार्ज में रेंज 620 किलोमीटर से अधिक की है। इसमें डुअल मोटर (क्वाड व्हील ड्राइव) सिस्टम दिया गया है जो सभी चार व्हील्स को पावर देता है। यह Drift और Boost मोड्स के साथ है।
Harrier EV में Sand, Rock Crawl और एक कस्टमाइज किए जा सकने वाली सेटिंग के साथ छह टेरेन मोड्स हैं। यह केवल 6.3 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड तक जा सकती है। इसके दोनों बैटरी पैक वाले विकल्प सिंगल मोटर और रियर-व्हील ड्राइव कन्फिग्रेशन के साथ हैं। इसके 75 kWh की बैटरी वाले वेरिएंट में डुअल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी है। हैरियर इलेक्ट्रिक को क्विक चार्जर से केवल 15 मिनटों में 250 किलोमीटर की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है। इसमें Dolby Atmos के साथ JBL Black 10-स्पीकर सिस्टम है। Harrier.ev के सिक्योरिटी से जुड़े फीचर्स में ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 540 डिग्री कैमरा व्यू, 128 GBबिल्ट-इन डैशकैम शामिल हैं। इसके अलावा सात एयरबैग्स और EBD के साथ ABS दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 14.5 इंच Samsung Neo QLED इंफोटेनमेंट स्क्रीन है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन