इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को CCS2 रैपिड चार्जिंग के जरिए 30 मिनटों में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है
इसका परफॉर्मेंस पेट्रोल से चलने वाली 600 cc की मोटरसाइकिल्स के समान हो सकता है
बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Honda ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल WN7 को पेश किया है। इसे यूरोपीय मार्केट में लाया गया है। यह फिक्स्ड बैटरी डिजाइन के साथ है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ कंपनी को कार्बन न्यूट्रिलिटी के लक्ष्य तक पहुंचने में आसानी हो सकती है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि होंडा WN7 की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 130 किलोमीटर की है। इसका परफॉर्मेंस पेट्रोल से चलने वाली 600 cc की मोटरसाइकिल्स के समान हो सकता है। हालांकि, इसका टॉर्क 1,000 cc की इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) मोटरसाइकिल्स को टक्कर दे सकता है। इसके पूरे स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नवंबर में आयोजित होने वाले EICMA में दी जा सकती है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी गई है।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को CCS2 रैपिड चार्जिंग के जरिए 30 मिनटों में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इसके साथ होम चार्जर की भी पेशकश की है जिससे इसे तीन घंटे से कम में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। होंडा WN7 का डिजाइन मॉडर्न और स्लीक है। यह बेल्ट-ड्राइव सिस्टम के साथ कार्य करेगी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का यूरोप में प्राइस 12,999 पाउंड (लगभग 15.60 लाख रुपये) का है। होंडा WN7 में 5 इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसे Honda RoadSync के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिस्प्ले में नेविगेशन, फोन कॉल्स और नोटिफिकेशंस को इंटीग्रेट किया जा सकेगा।
हाल ही में होंडा ने चीन में अपनी पार्टनर Guangzhou के साथ EV O इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। इसे Wuyang-Honda ब्रांड के तहत लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 4.1 kWh के डुअल-बैटरी पैक वाले वेरिएंट का रेंज लगभग 120 किलोमीटर और 6.2 kWh वाले वेरिएंट की रेंज 170 किलोमीटर तक है। इनके प्राइसेज क्रमशः CNY 29,999 (लगभग 3.58 लाख रुपये) और CNY 36,999 (लगभग 4.5 लाख रुपये) के हैं। इसके 4.1 kWh वाले वेरिएंट का भार लगभग 143 किलोग्राम का है। इसे पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 1.5 घंटे लगते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड लगभग 110 kmph की है। इसमें तीन राइडिंग मोड - Eco, Normal और Sport दिए गए हैं। EV O के दोनों वेरिएंट्स में समान इलेक्ट्रिक मोटर 15.3 kW के पीक पावर आउटपुट के साथ है। इसमें फ्रंट और बैक पर सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन