बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ather Energy की जुलाई में बिक्री वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 229 प्रतिशत बढ़कर 7,858 यूनिट्स की रही। कंपनी के पास 98 शहरों में 141 एक्सपीरिएंस सेंटर्स हैं। इसने अपने चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BPCL) के साथ टाई-अप किया है।
कंपनी ने बताया कि FAME II में कमी होने के बाद इस मार्केट में गिरावट आई थी। हालांकि, Ather Energy की सेल्स में रिकवरी हुई है। फेस्टिव सीजन में वॉल्यूम तेजी से बढ़ने की संभावना है।
कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्राइस की 100 प्रतिशत तक फाइनेंसिंग की भी घोषणा की है। Ather Energy के पास लगभग 100 शहरों में 400 से अधिक फास्ट चार्जर हैं। इस वर्ष के अंत तक यह BPCL के पेट्रोल पंपों पर 100 से अधिक फास्ट चार्जर लगाने की योजना बना रही है। कंपनी ने पहले ही दिल्ली एनसीआर में चार फास्ट चार्जर इंस्टॉल किए हैं। इस चार्जिंग स्टेशंस की लोकेशन कंपनी की ऐप के जरिए खोजी जा सकती है। Ather Energy एक नया अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है। इसका शुरुआती प्राइस 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की
बिक्री तेजी से बढ़ रही है और इसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का बड़ा योगदान है। देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री 2030 तक बढ़कर 2.2 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच सकती है। Ather Energy ने पिछले वर्ष 50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की उपलब्धि हासिल की थी। कुछ महीने पहले कंपनी ने अपने कम्युनिटी डे इवेंट में Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के लिए कई अपग्रेड्स की घोषणा की थी।
इनमें AtherStack 5.0 सॉफ्टवेयर शामिल था, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। एथरस्टैक 5.0 एक नया यूआई लाता है, जिसमें कई नए फीचर्स मौजूद हैं। कंपनी ने मौजूदा कस्टमर्स के लिए अपग्रेड प्रोग्राम शुरू किया था। कंपनी का दावा है कि एथरस्टैक 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस में भी सुधार करेगा क्योंकि यह बिना डीरेट किए लंबे समय तक स्कूटर से मैक्सिमम टॉर्क निकालने में मदद करता है। इसमें बैटरी के समाप्त होने तक सटीक रेंज का अनुमान मिलने का भी दावा किया गया है। इसके अलावा यह चार्जर को प्लग करते ही ऑटो कट-ऑफ सक्षम कर देगा जिससे बैटरी अधिक चल सकेगी।