इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल Ather Energy ने कस्टमर्स को एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी कर ली है। इसके साथ ही Ather ने 1,000 फास्ट चार्जर इंस्टॉल कर दिए हैं। कंपनी ने फरवरी में Ather 450 सीरीज की 12,147 यूनिट्स की बिक्री की है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 495 प्रतिशत की ग्रोथ है।
कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 15.5 प्रतिशत हो गया है। इसने फरवरी में छह नए एक्सपीरिएंस सेंटर खोले हैं। इसके एक्सपीरिएंस सेंटर्स की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। इसकी मौजूदगी 81 शहरों में है। इसका Ather Grid देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाले चार्जिंग नेटवर्क्स में शामिल है।
कंपनी की योजना इस वर्ष के अंत तक इसकी संख्या बढ़कर 2,500 से अधिक करने की है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री में अधिक बढ़ोतरी नहीं होने का एक बड़ा कारण चार्जिंग स्टेशंस की कमी है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 450 Plus और 450X में नए फीचर्स लाने की तैयारी कर रही है।
पिछले वर्ष कंपनी की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और इसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का बड़ा योगदान है। देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री 2030 तक बढ़कर 2.2 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच सकती है। Ather ने पिछले वर्ष 50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की उपलब्धि हासिल की थी। Ather ने हाल ही में अपने कम्युनिटी डे इवेंट में Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के लिए कई अपग्रेड्स की घोषणा की थी।
इनमें AtherStack 5.0 सॉफ्टवेयर शामिल था, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। एथरस्टैक 5.0 एक नया यूआई लाता है, जिसमें कई नए फीचर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं, Ather ने 450 लाइनअप में चार नए कलर ऑप्शन भी जोड़े हैं। इसके अलावा मौजूदा कस्टमर्स के लिए अपग्रेड प्रोग्राम शुरू किया था। कंपनी का दावा है कि एथरस्टैक 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस में भी सुधार करेगा क्योंकि यह बिना डीरेट किए लंबे समय तक
स्कूटर से मैक्सिमम टॉर्क निकालने में मदद करता है। इसमें बैटरी के आखिरी प्रतिशत तक बेहद सटीक रेंज का अनुमान मिलने का भी दावा किया गया है। इसके अलावा यह चार्जर को प्लग करते ही ऑटो कट-ऑफ सक्षम कर देगा जिससे बैटरी अधिक चल सकेगी।