Bitcoin में जोरदार तेजी, एक दिन में प्राइस 562 डॉलर बढ़ा

बिटकॉइन ने पिछले वर्ष लगभग 68,000 डॉलर का हाई लेवल छुआ था। इसके बाद से इसके प्राइस में भारी गिरावट हुई है। इससे इनवेस्टर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ क्रिप्टो फर्मों के दिवालिया होने से भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट आई थी

Bitcoin में जोरदार तेजी, एक दिन में प्राइस 562 डॉलर बढ़ा

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रूल्स बनाने पर जोर दिया था

ख़ास बातें
  • बिटकॉइन का प्राइस 2.01 प्रतिशत बढ़कर 26,917 डॉलर पर था
  • ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक स्थितियों में सुधार इसमें तेजी का कारण हो सकता है
  • बिटकॉइन ने पिछले वर्ष लगभग 68,000 डॉलर का हाई लेवल छुआ था
विज्ञापन
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में शुक्रवार को तेजी थी। इसका प्राइस 2.01 प्रतिशत बढ़कर 26,917 डॉलर पर था। यह इस सप्ताह में दूसरी बार है कि जब बिटकॉइन में तेजी रही है। पिछले एक दिन में इसका प्राइस 562 डॉलर बढ़ा है। ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक स्थितियों में कुछ सुधार इसमें तेजी का कारण हो सकता है। 

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस लगभग 2.80 प्रतिशत बढकर 1,650 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में Ether की वैल्यू 46 डॉलर बढ़ी है। प्रॉफिट वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Binance Coin, Ripple, and Cardano. Solana, Tron, Polkadot, Polygon, Litecoin शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो मार्केट का वैल्यूएशन लगभग 2.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1.07 लाख करोड़ डॉलर पर पहुच गया। 

CoinSwitch Ventures के इनवेस्टमेंट लीड, Parth Chaturvedi ने Gadgets 360 को बताया, "मार्केट वैल्यू के लिहाज से 20 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी है। पिछले एक दिन में Ether ने बिटकॉइन से बेहतर प्रदर्शन किया है। Ethereum के डिवेलपर्स Holesky टेस्ट नेटवर्क शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा इनवेस्टमेंट मैनेजर Valkyrie Funds LLC को SEC से मौजूदा BTC Futures ETF के साथ ETH Futures को जोड़ने की स्वीकृति मिल गई है।" बैंकरप्ट FTX एक्सचेंज को हाल ही में अपने 3.4 अरब डॉलर से अधिक के क्रिप्टो एसेट्स बेचने की कोर्ट से अनुमति मिली थी। इससे मार्केट में बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा प्राइसेज में पहले ही इसके असर को शामिल किया गया है। FTX के पास Solana में बड़ी होल्डिंग है लेकिन इनमें से अधिकतर स्टेक्ड है और बेचने के लिए उपलब्ध नहीं है। 

बिटकॉइन ने पिछले वर्ष लगभग 68,000 डॉलर का हाई लेवल छुआ था। इसके बाद से इसके प्राइस में भारी गिरावट हुई है। इससे इनवेस्टर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ क्रिप्टो फर्मों के दिवालिया होने से भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट आई थी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रूल्स बनाने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि टेक्नोलॉजी के डिवेलपमेंट के साथ रफ्तार बनाए रखने की जरूरत है। इससे पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी क्रिप्टो के लिए रूल्स बनाने का पक्ष लिया था। भारत की G20 अध्यक्षता के हिस्से के तहत टॉप एजेंडों में क्रिप्टोकरेंसीज का रेगुलेशन भी शामिल था। 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

राधिका पाराशर

राधिका पाराशर के पास Gadgets 360 में वरिष्ठ संवाददाता की पोस्ट है। ये ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »