गूगल ने यूज़र के डाटा चार्ज को ध्यान में रखते हुए प्ले स्टोर में नए बदलाव किए हैं। गूगल ने ने नए एल्गोरिद्म पेश किए हैं जिससे ऐप अपडेट का साइज़ कम हो जाता है। इसके साथ ही दिग्गज़ सर्च इंजन गूगल यूज़र के डाउनलोड करने के फैसले से पहले अब हर अपडेट के साइज़ का खुलासा भी करेगा।
नए डेल्टा एल्गोरिद्म का दावा है कि इससे ऐप अपडेट साइज़ में 50 प्रतिशत तक की कमी आएगी। कंपनी द्वारा अपने एंड्रॉयड डेवलेपर
ब्लॉग पेज पर लिस्टिंग के अनुसार, ''प्ले स्टोर से ऐप अपडेट के लिए करीब 98 प्रतिशत हैं, ये एपीके फाइल में बदलती हैं और डाउनलोड होती हैं और ये वर्तमान फाइल के साथ बदल दी जाती हैं, जिससे अपेडट साइज़ घट जाता है। हमने हाल ही में एक डेल्टा एल्गोरिद्म bsdiff जारी किया जिससे पिछले एंल्गोरिद्म की तुलना में अपडेट साइज़ करीब 50 प्रतिशत तक ज्यादा कम होता है। bsdiff को खास तौर पर अपडेट साइज़ को घटाने के उद्देश्य से बनाया गया है।''
गूगल का कहना है कि डेवलेपर द्वारा जारी किए जाने वाले अपडेट में गति आई है। इसके अलावा किसी ऐप निर्माता द्वारा लगातार नए फीचर व समस्या को हल करना शानदार है लेकिन इससे डाटा खपत भारी मात्रा में होता है। गूगल ने इस नए एल्गोरिद्म को डाटा यूज़ेज (जबकि यूज़र वाई-फाई पर ना हो) का भार कम करने के उद्देश्य से पेश किया है। गौर करने वाली बात है कि नया डेल्टा एल्गोरिद्म सिर्फ बिना कंप्रेस की गईं नेटिव लाइब्रेरी पर काम करता है और जिन ऐप में ये सपोर्ट मौजूद नहीं हैं उनके अपडेट साइज़ में सिर्फ 5 प्रतिशत की ही कमी होगी।
इससे पहले, गूगल प्ले पर सिर्फ ऐप साइज़ को देखा जा सकता था जबकि यूज़र अपडेट साइज़ नहीं देख सकते थे। हालांकि, गूगल ने इस नए अपडेट के साथ इसे बदलने का फैसला किया है। गूगल का कहना है कि इन नए बदलाव को भी गूगल प्ले यूज़र तक पहुंचाया जा रहा है और अगर अभी यह आपके स्क्रीन पर नहीं दिख रहे हैं तो आने वाले कुछ दिनों में आप इन्हें देख पाएंगे।
दुनियाभर में गूगल प्ले का इस्तेमाल करोड़ों लोगों द्वारा किया जाता है। 2015 में एंड्रॉयड यूज़र द्वारा करीब 65 बिलियन से ज्यादा ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए थे। गूगल द्वारा यह नया फीचर निश्चित तौर पर एंड्रॉयड यूज़र के लिए राहत भरा है। हाल ही में गूगल ने
फैमिली लाइब्रेरी फीचर जारी किया था जिससे यूज़र द्वारा खरीदे जाने वाले ऐप, मूवी और किताबों को पांच लोगों तक से शेयर किया जा सकता है।