Google Dialer Update: फोन के डायलर में मजा नहीं आ रहा? जानें कैसे वापस मिलेगा पुराना लुक
Google ने अपने Phone ऐप के लिए नया Dialer इंटरफेस रोलआउट किया है। कंपनी का दावा है कि यह अपडेट ज्यादा स्मार्ट और मॉडर्न है, लेकिन कई एंड्रॉयड यूजर्स को यह बदलाव जटिल लग रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है और मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। फिलहाल Google ने पुराने इंटरफेस पर लौटने का कोई आधिकारिक विकल्प नहीं दिया है, लेकिन यूजर्स Play Store से ऐप का अपडेट अनइंस्टॉल करके अस्थायी तौर पर पुराने लुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसमें सिक्योरिटी रिस्क है और यह स्थायी समाधान नहीं है।