नई आईफोन सीरीज के अलावा Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है
इन TWS के लिए नए डिजाइन वाला चार्जिंग केस मिल सकता है
अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के AirPods Pro (2nd जेनरेशन) का अगला वर्जन कंपनी के मंगलवार को होने वाले 'Awe Dropping' लॉन्च इवेंट में पेश किया जा सकता है। इस इवेंट में एपल की नई iPhone सीरीज को लॉन्च किए जाने की संभावना है। आगामी आईफोन सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हो सकते हैं।
नई आईफोन सीरीज के अलावा Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के लॉन्च इवेंट से कुछ घंटे पहले AirPods Pro (3rd जेनरेशन) के स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। Bloomberg के पत्रकार Mark Gurman ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कंपनी के AirPods Pro (3rd जेनरेशन) के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशंस को शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि एपल के ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) को 'Awe Dropping' इवेंट में पेश किया जा सकता है।
Mark का कहना है कि AirPods Pro (3rd जेनरेशन) में डिजाइन में सुधार के साथ ही हार्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर होगा। ये TWS बेहतर इन-ईयर फिट के साथ हो सकते हैं। कंपनी इन TWS के लिए नए डिजाइन वाला चार्जिंग केस दे सकती है। हालांकि, मार्क ने बताया है कि उन्हें नए AirPods Pro में ऑडियो क्वालिटी और एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) के लिहाज से अधिक सुधार होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, नए TWS में 'डिजिटल ANC' कहा जाने वाला फीचर मिल सकता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में TF Securities International के एनालिस्ट, Ming-Chi Kuo के हवाले से कहा गया था कि AirPods Pro (3rd जेनरेशन) को इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। आमतौर पर, एपल की नई आईफोन सीरीज के साथ सितंबर में TWS को भी लॉन्च किया जाता है।
एपल के AirPods Pro (2nd जेनरेशन) में कंपनी का H2 चिपसेट दिया गया है। ये TWS हेड ट्रैकिंग के साथ पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो और Dolby Atmos के लिए सपोर्ट के साथ हैं। इनमें कस्टम हाई-एक्सकर्शन ड्राइवर के साथ प्रेशर कंट्रोल के लिए एक फोर्स सेंसर के साथ हैं। कंपनी ने दावा किया था कि AirPods Pro (2nd जेनरेशन) में इसके पिछले वर्जन की तुलना में एक्टिव नॉयस कैंसलेशन की दोगुनी क्षमता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन