Vodafone Idea के इस प्लान में पूरे परिवार को अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉल और OTT के बेनिफिट
Vodafone Idea ने परिवारों के लिए खास REDX फैमिली प्लान पेश कर दिया है। यह नया प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट और नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनीलिव जैसे ओटीटी का लाभ प्रदान करता है। Vi REDX Family Postpaid Plan की कीमत 1,601 रुपये है, जिसमें दो मेंबर्स के लिए सर्विस शामिल हैं। वहीं इसके अलावा ग्राहक 299 प्रति माह के चार्ज से प्लान में अतिरिक्त मेंबर्स को भी जोड़ कर सकते हैं।