Vi Unlimited
Data Plans : देश में 5G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं लाने में वोडा-आइडिया (Vi) भले पीछे रह गई हो, लेकिन सोमवार को उसने कई सारे नए प्लान्स के साथ तहलका मचाया है। कंपनी ने ‘अनलिमिटेड डेटा' की पेशकश के साथ मोबाइल प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन्हें उसने वीआई नॉनस्टॉप हीरो (Vi nonstop hero) कहा है। कंपनी का दावा है कि ये भारत के पहले ट्रुली अनलिमिटेड डेटा प्लान हैं। अगर आप वीआई कस्टमर हैं और इन रिचार्ज प्लान को चुनते हैं, तो वैलिडिटी खत्म होने पर आपको डेटा की चिंता नहीं करनी होगी।
ध्यान देने वाली बात है कि
Vi Nonstop Hero प्लान को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लाया गया है। इन प्लान्स की शुरुआत 365 रुपये से होती है। देश के बाकी राज्यों में यह प्लान कब तक लॉन्च किए जाएंगे, अभी जानकारी नहीं है।
Vi Nonstop Hero Plans Details
Vi Nonstop Hero प्लान्स की शुरुआत 365 रुपये से हो जाती है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा और वॉइस के साथ रोजाना 100SMS मिलते हैं। कंपनी 379 रुपये का प्रीपेड प्लान लेकर आई है, जो अनलिमिटेड डेटा और वॉइस के साथ रोजाना 100SMS की सुविधा पूरे एक महीने के लिए ऑफर करता है।
इसी तरह से 449 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड डेटा और वॉइस के साथ रोज 100SMS पूरे 28 दिनों के लिए मिलते हैं। साथ में Vi Movies & TV का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
649 रुपये का वीआई हीरो प्लान पूरे 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा और वॉइस के साथ रोजाना 100SMS ऑफर करता है। कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 979 रुपये का रिचार्ज लाई है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा और वॉइस की सुविधा मिलती है।
Disney Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी
वीआई के 469 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर अनलिमिटेड डेटा और वॉइस की सुविधा पूरे 28 दिनों के लिए दी जाती है साथ में 3 महीनों का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसी तरह से 994 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर अनलिमिटेड डेटा और वॉइस की सुविधा दी जाती है पूरे 84 दिनों के लिए। साथ में तीन महीनों का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Amazon Prime LITE का सब्सक्रिप्शन और Unlimited डेटा
वीआई ने 996 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज पेश किया है। इसमें अनलिमिटेड डेटा और वॉइस की सुविधा 84 दिनों के लिए मिलती है साथ में 90 दिनों का Amazon Prime LITE का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
अनलिमिटेड डेटा के साथ Free Netflix
वीआई ने 1198 रुपये का प्लान पेश किया है। 70 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान पर अनलिमिटेड डेटा और वॉइस के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
अनलिमिटेड डेटा के साथ SonyLiv
वीआई ने 998 रुपये का प्लान पेश किया है। 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान पर अनलिमिटेड डेटा और वॉइस के साथ सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।