देश में Jio, Airtel, Vodafone Idea और सरकार के स्वामित्व वाली BSNL कई प्रीपेड प्लान की पेशकश करती हैं।
Photo Credit: Unsplash/Nima Motaghian Nejad
Airtel के 319 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा आता है।
अगर आप 30 दिनों की वैधता के साथ नया प्रीपेड प्लान तलाश कर रहे हैं तो देश में Jio, Airtel, Vodafone Idea और सरकार के स्वामित्व वाली BSNL कई प्रीपेड प्लान की पेशकश करती हैं। आज हम सबसे सस्ते 30 दिनों या महीने भर की वैधता वाले प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं। इन प्रीपेड प्लान पूरी महीने तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ इंटरनेट मिलता है। आइए 30 दिनों तक चलने वाले इन प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio का 319 रुपये वाला प्लान
Jio के 319 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो यह प्लान पूरे महीने चलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों में JioTV और JioAICloud का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है।
Airtel का 319 रुपये वाला प्लान
Airtel के 319 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा आता है। वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 30 दिन तक चलता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है। यह प्लान रोजाना 100 एसएमएस प्रदान करता है। अन्य फायदों की बात करें तो Google One में 30GB क्लाउड स्टोरेज और Apple Music का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
Vodafone Idea का 379 रुपये वाला प्लान
Vodafone Idea के 379 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता है। यह प्लान पूरी महीने की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में रात 12 बजे से लेकर सुबह दोपहर 12 बजे तक हाई स्पीड डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में वीकेंड डाटा रोलओवर मिलता है, जिससे सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बचा हुआ डाटा शनिवार और रविवार को उपयोग किया जा सकता है। यह प्लान 2GB तक डाटा बैकअप हर महीने प्रदान करता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps तक हो जाती है। वहीं 5G डिवाइस यूजर्स को 5G कवरेज एरिया में अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है।
BSNL का 141 रुपये वाला प्लान
BSNL के 141 रुपये वाले प्लान में प्रति दिन 1.5GB डाटा प्रदान किया जाता है। वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 30 दिनों तक चलता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान में कुल 200 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन