वोडाफोन आइडिया (Vi) ने आज फैमिली पोस्टपेड प्लान में एक नया ऐड-ऑन फीचर पेश कर दिया है, जिसमें ग्राहक मौजूदा फैमिली प्लान में 8 सेकेंडरी मेंबर्स सिर्फ 299 रुपये प्रति मेंबर पर ऐड जा सकते हैं। यह ग्राहकों को Vi ऐप के जरिए अपने मौजूदा Vi फैमिली प्लान में परिवार के मेंबर्स को ऐड करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है, जिससे सभी मेंबर्स बेहतर बेनिफिट्स का लाभ ले सकते हैं।
Vi का नया ऐड ऑन फीचर यह सुनिश्चित करता है कि प्लान का हिस्सा बनने वाले प्रत्येक मेंबर को 40GB हाई-स्पीड मासिक डाटा मिले। 299 रुपये प्रति कनेक्शन पर यह मार्केट में सबसे बेहतर ऑप्शन में से एक है जो कि ग्राहकों को सुविधा प्रदान करता है। यह प्लान वीआई की मौजूदा फैमिली पोस्टपेड रेंज में शामिल होता है, जिसमें 2 से 5 मेंबर्स के लिए डाटा, ओटीटी, वॉयस और एसएमएस फायदे शामिल हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 701 रुपये है।
299 रुपये के ऐड ऑन फीचर की शुरुआत के साथ Vi ग्राहक अब अपने अकाउंट में 8 सेकेंडरी मेंबर ऐड कर सकते हैं, जो हाई-लेवल प्लान में अपग्रेड किए बिना ज्यादा फ्लेक्सिबलिटी प्रदान करता है। आपको बता दें कि Vi Max Family 701 रुपये प्लान में वर्तमान में 2 कनेक्शन 1 प्राइमरी और 1 सेकेंडरी शामिल हैं। इस ऐड-ऑन सुविधा की शुरुआत के साथ 701 रुपये वाले प्लान में यूजर्स 299/मेंबर पर 7 अतिरिक्त सेकेंडरी मेंबर ऐड कर सकते हैं। Vi के फैमिली पोस्टपेड प्लान सिंगल बिलिंग, निजी डाटा एलोकेशन और उचित लागत बचत के जरिए अकाउंट मैनेजमेंट को आसान बनाते हैं। यह नया फीचर भारतीय फैमिली की जरूरतों के लिए बेहतर ऑप्शन प्रदान करता है।
Vodafone Idea पोस्टपेड प्लान:
Vi Max Family 701 प्लान में दो मेंबर एक प्राइमरी और एक सेकेंडरी मिलते हैं। इस प्लान में कुल 6 अतिरिक्त मेंबर्स जोड़े जा सकते हैं। इस प्लान में प्राइमरी मेंबर को 70GB डाटा आता है। इसके साथ अनलिमिटेड नाइट डाटा दिया जाता है जो कि रात 12 से सुबह 6 तक जारी रहता है। इसके साथ 200GB रोलओवर डाटा मिलता है। ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 3000 SMS दिए जाते हैं। वहीं सेकेंडरी मेंबर को 40GB डाटा दिया जाता है। इसमें 200GB रोलओवर डाटा मिलता है, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 3000 SMS मिलते हैं।
Vi Max Family 1201 प्लान में 4 मेंबर एक प्राइमरी और 3 सेकेंडरी दिए जाते हैं। इस प्लान में कुल 5 अतिरिक्त मेंबर्स जोड़ सकते हैं। इस प्लान में प्राइमरी मेंबर को 140GB डाटा मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड नाइट डाटा दिया जाता है जो कि रात 12 से सुबह 6 तक जारी रहता है। इसके साथ 200GB रोलओवर डाटा मिलता है। ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 3000 SMS दिए जाते हैं। वहीं सेकेंडरी मेंबर को 40GB डाटा दिया जाता है। इसमें 200GB रोलओवर डाटा मिलता है, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 3000 SMS मिलते हैं।
Vi Max Family 1401 प्लान में 5 मेंबर एक प्राइमरी और 4 सेकेंडरी होते हैं। इस प्लान में कुल 4 अतिरिक्त मेंबर्स जोड़े जा सकते हैं। इस प्लान में प्राइमरी मेंबर को 140GB डाटा दिया जाता है। इसके साथ अनलिमिटेड नाइट डाटा दिया जाता है जो कि रात 12 से सुबह 6 तक जारी रहता है। इसके साथ 200GB रोलओवर डाटा मिलता है। ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 3000 SMS दिए जाते हैं। वहीं सेकेंडरी मेंबर को 40GB डाटा दिया जाता है। इसमें 200GB रोलओवर डाटा मिलता है, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 3000 SMS मिलते हैं।
प्लान के अन्य फायदे कुछ इस प्रकार हैं जो कि प्राइमरी मेंबर्स को मिलते है:
Vi Movies & TV (तीन महीने के लिए Zee5, SonyLIV, Jio Hotstar)
Amazon Prime (पेड सालाना ऑटो रिन्यूअल के साथ 6 महीने का ट्रायल)
Jio Hotstar (1 साल के लिए मोबाइल ऑनली सब्सक्रिप्शन)
Sony LIV (365 दिनों के लिए मोबाइल ऑनली सब्सक्रिप्शन)
Ease My Trip (रिटर्न फ्लाइट पर हर महीने 750 रुपये की फ्लैट छूट के साथ एक साल का एक्सेस)
Norton Security (बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक साल के लिए मोबाइल सिक्योरिटी)
SwiggyOne (SwiggyOne तीन महीने के लिए मेंबरशिप के 2 कूपन के साथ 1 साल का एक्सेस)
Eazy Diner (Eazy Diner Prime तीन महीनी मेंबरशिप के 2 कूपन के साथ 1 साल का एक्सेस)