Reliance Jio ने 1GB डेली डाटा प्रदान करने वाले 209 रुपये और 249 रुपये वाले बेसिक प्लान को बंद कर दिया है।
Photo Credit: Unsplash/Brooke Cagle
Jio के मासिक प्लान की शुरुआत 299 रुपये से हो रही है।
Reliance Jio ने 1GB डेली डाटा प्रदान करने वाले 209 रुपये और 249 रुपये वाले बेसिक प्लान को बंद कर दिया है। 209 रुपये वाले प्लान में 22 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 1GB डाटा मिलता था, जबकि 249 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता था। अब टेलीकॉम दिग्गज के ग्राहकों को कम से कम 299 रुपये खर्च करके Jio के मासिक प्लान का लाभ उठाना होगा जो कि 28 दिनों की वैधता के साथ 1.5GB डेली डाटा प्रदान करता है। आपको बता दें कि Airtel और Vodafone Idea के मासिक प्लान की शुरुआत भी 299 रुपये से होती है, लेकिन रोजाना सिर्फ 1GB डाटा मिलता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio का शुरुआती मासिक प्लान
Jio के 299 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जाती है। यह प्लान रोजाना 1.5GB डाटा प्रदान करता है जो कि कुल 42GB डाटा बैठता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है। वहीं इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त दिए जाते हैं। अन्य फायदों में Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है और JioSaavn Pro भी इसमें शामिल है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है।
टेलीकॉम ऑपरेटर अगले 6 महीनों के अंदर टैरिफ बढ़ोतरी कर सकते हैं। ICRA के अंकित जैन के अनुसार, यह बढ़ोतरी अक्टूबर 2025 और जनवरी 2026 के बीच हो सकती है। हालांकि, यह बढ़ोतरी 15-20% से कम रहने की संभावना है जो कि 2024 में हुई कीमत में बढ़ोतरी से कम होगी। ICRA के एक विश्लेषक ने कहा कि "टैरिफ में बढ़ोतरी बहुत जल्दी है। हमें उम्मीद है कि यह बढ़ोतरी बीते साल से कम होगी जो कि 15-20% से कम होगा।" उन्होंने आगे कहा कि प्रति यूजर्स औसत राजस्व वित्त वर्ष 2025 में 200 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 में 220 रुपये हो सकता है।
एक्सपर्ट का कहना है कि 2024 में हुई कीमत में बड़ी बढ़ोतरी में Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea ने टैरिफ में करीब 19-21% की बढ़ोतरी की थी, जिससे कुछ यूजर्स ने सरकारी कंपनी BSNL का रुख किया था। इस बार उम्मीद है कि ऑपरेटर प्लान की वैधता अवधि में कोई बदलाव किए बिना कीमत में बढ़ोतरी पर ही ध्यान रखेंगे। Reliance Jio ने अभी तक अपने अगले संशोधन की समय-सीमा की घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी ने कहा था कि 5G में चल रहे निवेश को सपोर्ट देने के लिए टैरिफ में सुधार जरूरी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन