Vivo X200 Ultra कैमरा फीचर्स का खुलासा एक ऑनलाइन लीक में हो गया है। Vivo X200 Ultra कंपनी का फ्लैगशिप फोन होने वाला है जो रियर में ट्रिपल कैमरा के साथ आएगा जिसमें 50MP मेन शूटर होगा। मेन कैमरा में बड़ा अपर्चर आने की बात कही गई है। साथ में सेकंडरी लेंस के तौर पर 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरे सेंसर के तौर पर 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस इसमें मिलेगा।
एक लीक में दावा किया गया है कि X200 Ultra में 50-मेगापिक्सल सेंसर होगा, जिसका साइज 1/1.3″ के करीब होगा। बता दें कि X100 Ultra में मौजूद 1-इंच का सेंसर शामिल है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यदि यह सच है, तो कंपनी आखिर पिछले मॉडल की तुलना में नए फ्लैगशिप में सेंसर साइज को छोटा क्यों कर रही है।
Xiaomi 15 सीरीज स्मार्टफोन्स पर कुछ वक्त से काम किया जा रहा है। रिपोर्टों में दावा है कि Xiaomi 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा हो सकता है, जो एक सैमसंग सेंसर होगा। यही पेरिस्कोप कैमरा इस साल आए Vivo X100 Ultra में भी दिया गया था। फोन को साल 2025 की पहली तिमाही में लाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन का फ्लैट OLED डिस्प्ले फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। Vivo X100s में 5,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है