Xiaomi 14 Ultra और Vivo X100 Pro को अगर मार्केट के दो बेस्ट एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। दोनों ही स्मार्टफोन में हाईएंड डिस्प्ले मिलता है, दमदार चिपसेट है, धांसू कैमरा हैं, और सुपरफास्ट चार्जिंग है। ऐसे में दोनों की तुलना करना भी बनता है। आइए जानते हैं शाओमी और वीवो में किस ब्रैंड का फोन दूसरे पर भारी पड़ता है। या दोनों ही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं?
DesignXiaomi 14 Ultra और
Vivo X100 Pro, दोनों ही फोन देखने में प्रीमियम लगते हैं और इनमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। रियर में दोनों ही फोन बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ आते हैं। लेकिन शाओमी के फोन में कैमरा मॉड्यूल के अंदर एक एक्स्ट्रा सेंसर दिया गया है। दोनों ही एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ आते हैं। शाओमी फोन में वेगन लैदर है, जबकि वीवो में ग्लास बैक पैनल है। Xiaomi 14 Ultra फोन वीवो के एक्स100 प्रो से थोड़ा हल्का मालूम होता है। लेकिन वीवो फोन स्लिम बॉडी में आता है। दोनों में ही IP68 रेटिंग है।
DisplayXiaomi 14 Ultra में 6.73 इंच का LTPO कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह 1440 x 3200 रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसमें दी गई है। Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट भी यहां दिया गया है।
Vivo X100 Pro में थोड़ा लम्बा 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें LTPO AMOLED पैनल है जो 1260 x 2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस यहां भी दी गई है। मुख्य अंतर यह है कि शाओमी का फोन डिस्प्ले में 68 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसमें पिक्सल पर इंच डेंसिटी भी ज्यादा है।
PerformanceXiaomi 14 Ultra में
Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है। Vivo X100 Pro में Dimensity 9300 चिपसेट है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Snapdragon 8 Gen 3 में गेमिंग परफॉर्मेंस कुछ ज्यादा बेहतर मिलती (
via) है। लेकिन Dimensity 9300 चिपसेट भी कम नहीं है। दोनों ही फोन परफॉर्मेंस के मामले में एक दूसरे कम नहीं कहे जा सकते हैं।
CameraXiaomi 14 Ultra में चार कैमरा हैं। मेन कैमरा में 50 मेगापिक्सल का 1 इंच का सेंसर लगा है। इसमें OIS सपोर्ट भी है। बाकी तीनों कैमरा भी 50 मेगापिक्सल के हैं। वीवो एक्स100 प्रो में भी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसमें बाकी दो कैमरा भी 50 मेगापिक्सल के हैं। यहां ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। Xiaomi के फोन में जो एक्स्ट्रा कैमरा है, वह 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है। दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। लॉन्ग जूम के मामले में शाओमी के फोन में यूजर को बेहतर रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
BatteryXiaomi 14 Ultra में 5,000 mAh की बैटरी है और 90W वायर्ड चार्जिंग है। इसमें 80W वायरलेस चार्जिंग भी है, और 10W रीवर्स वायरलेस चार्जिंग भी है। कंपनी के अनुसार, इसे चार्ज होने में 33 मिनट का समय लगता है। Vivo X100 Pro में 5,400mAh की बैटरी है। यह 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर है। कंपनी के अनुसार यह 50 प्रतिशत लेवल तक केवल 14 मिनट में चार्ज हो सकता है।
SoftwareXiaomi 14 Ultra में Android 14 आधारित HyperOS कस्टम स्किन है। Vivo X100 Pro भी Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है। वीवो के फोन में तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट दिए जाएंगे जबकि Xiaomi 14 Ultra में 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलने की बात कही गई है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो दोनों ही फोन बेहद हाई एंड स्पेसिफिकेशंस कैरी करते हैं। दोनों ही फोन हर मामले में एक दूसरे को सीधी टक्कर देते हैं। इसलिए किसी एक को चुनना काफी मुश्किल भरा फैसला हो सकता है। शाओमी का फोन 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट, ज्यादा पिक्सल वाला डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन चिपसेट देकर आगे निकलने की कोशिश करता है, तो वीवो का फोन कैमरा में कलर प्रोडक्शन, 100W फास्ट चार्जिंग, ज्यादा बड़ी बैटरी, पतली बॉडी के साथ आगे निकलने की कोशिश करता है। अब फैसला आप पर निर्भर करता है कि आपको इनमें से कौन से फीचर्स अपने फोन में चाहिए हैं।