Vivo अपने चर्चित स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra और Vivo X100s को इस महीने लॉन्च करने जा रही है। अब तक ये फोन लीक्स और अफवाहों में ही घूम रहे थे। लेकिन वीवो ने अब अधिकारिक टीजर लॉन्च कर स्मार्टफोन्स के डिजाइन और लुक से पर्दा उठा दिया है। फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है। यहां पर कंपनी ने कैमरा सैम्पल भी रिलीज कर दिए हैं। इसके अलावा भी कई और फ्लैगशिप लेवल स्पेसिफिकेशंस इनमें मौजूद रहेंगे। आइए जानते हैं कैसा है डिजाइन, और अन्य फीचर्स।
Vivo X100 Ultra और
Vivo X100s के अधिकारिक टीजर लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने फोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इनमें प्रोफेशनल ग्रेड का कैमरा होगा। जिससे कि फोन के द्वारा हाई स्पीड स्पोर्ट्स, लो लाइट पोर्ट्रेट, और टेलीफोटो शॉट्स भी लिए जा सकेंगे। स्मार्टफोन की टेलीफोटो क्षमता को कंपनी ने खासतौर पर हाइलाइट किया है। फोन के कैमरा सैम्पल भी
Weibo पर दिखाए गए हैं।
Vivo X100 Ultra फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है। यह Zeiss APO सुपर टेलीफोटो लेंस होगा। कंपनी ने इसमें Samsung HP9 सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ में Sony LYT-900 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा। इसमें CIPA 4.5 लेवल गिम्बल स्टेबलाइजेशन दी गई है। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी शुरू से ही चर्चा में है। इनमें एडवांस इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ AI फीचर्स भी मौजूद होंगे।
इससे पहले आई रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100s स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास देखने को मिल सकता है। फोन में फ्लैट फ्रेम और टेक्स्चर फिनिश देखने को मिल सकता है। फोन में रियर पैनल ग्लास का बना हो सकता है। इसमें कर्व पैनल बताया गया है। जो कि 2.5D कर्व्ड पैनल होगा। कैमरा आइलैंड पर रिंग डिजाइन दिया गया है। आइलैंड में 4 कैमरा का सेटअप है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। देखने में इसका कैमरा सिस्टम Vivo X100 जैसा कहा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।