Amazon ने फोन को 38% सीधे डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है।
VIVO X100 Pro 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है।
VIVO X100 Pro 5G लॉन्च के समय से ही एक पॉपुलर फोन रहा है। इसमें 16GB रैम, AMOLED स्क्रीन, Zeiss ब्रांडिंग के साथ 50MP का ट्रिपल कैमरा, 5400mAh बैटरी दी गई है। फोन में पावरफुल चिपसेट है जो इसे और भी ज्यादा दमदार बनाता है। अब यह फोन Amazon पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन पर कंपनी 38% का सीधा डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा बैंक ऑफर, और कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है जिससे फोन की कीमत और ज्यादा कम हो जाती है। कुल मिलाकर फोन पर 34 हजार रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट पाने का मौका है। आइए जानते हैं ऑफर डिटेल्स।
VIVO X100 Pro 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है। कंपनी ने यह फोन जनवरी 2024 में लॉन्च किया था जिस वक्त इसका लॉन्च प्राइस 89,999 रुपये था। लेकिन अब इस फोन पर भारी छूट Amazon दे रही है। Amazon ने फोन को 38% सीधे डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। जिसके बाद इसकी कीमत 59,999 रुपये हो जाती है। फोन को 30 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा बैंक ऑफर भी दिया गया है। प्राइम मेंबर्स के द्वारा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फोन पर 3000 रुपये तक एक्स्ट्रा बचत पाई जा सकती है। चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से EMI ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है। यानी कुल मिलाकर फोन को 34,500 रुपये तक सस्ता खरीदा जा सकता है।
Vivo X100 Pro Specifications
Vivo X100 Pro में 6.78 इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। यह मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से लैस है और Vivo की नई V3 इमेजिंग चिप से भी लैस है। फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और G720 GPU दिया गया है।
Vivo X100 Pro में Zeiss की ब्रैंडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 1 इंच सेंसर है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सुपर-टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। टेलीफोटो कैमरा 4.3x ऑप्टिकल जूम तक सपोर्ट करता है। प्राइमरी शूटर और टेलीफोटो कैमरा दोनों ही 100x तक डिजिटल जूम ऑफर करते हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा इस फोन में दिया गया है। फोन को IP68 रेटिंग मिली है।
Vivo X100 Pro में 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है। फोन में 5,400mAh की बैटरी है। इसका वजन 225 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रेडिट कार्ड में CIBIL स्कोर क्या है? अच्छा CIBIL स्कोर क्यों जरूरी? फ्री में ऐसे करें चेक
34 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 16GB रैम, तीन कैमरा, 100W चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन, जानें Amazon ऑफर