Vivo X100 सीरीज का स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra हाल ही में लॉन्च किया गया था। फोन जब सेल पर गया तो इसने रिकॉर्ड बना डाला। चीन में फोन की जबरदस्त सेल होने की बात सामने आई है। कंपनी ने चीन में अधिकारिक रूप से Vivo X100 Ultra सेल के आंकड़े घोषित करते हुए इसकी जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि फोन की सेल शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही 72000 के करीब यूनिट्स सेल हो गए। इससे फोन ने पहले घंटे में ही मोटी कमाई कर डाली।
Vivo X100 Ultra को कंपनी ने मई के मध्य में
लॉन्च किया था। फोन की सेल के अधिकारिक आंकड़े
Vivo ने जारी किए हैं। जिसमें दावा (
via) किया गया है कि Vivo X100 Ultra की सेल शुरू होने के पहले घंटे में ही 62000 से लेकर 72000 तक यूनिट्स बिक गईं। फोन ने रिकॉर्ड कमाई की है। कंपनी के अनुसार, फोन ने बताई गई अवधि के दौरान 50 करोड़ युआन (लगभग 6.9 करोड़ डॉलर) की कमाई कर डाली। कंपनी ने फोन की रिकॉर्ड सेल होने का दावा किया है।
Vivo X100 Ultra price
Vivo x100 Ultra के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 74,991 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 7,299 (लगभग 84,261 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,999 (लगभग 92,278 रुपये) है। यह स्मार्टफोन टाइटेनियम, व्हाइट और स्पेस ग्रे कलर्स में लॉन्च किया गया है।
Vivo X100 Ultra specifications
Vivo X100 Ultra में 6.78 इंच कर्व्ड E7 AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर चलता है।
Vivo X100 Ultra में Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-900 का 1 इंच सेंसर है, दूसरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है, तीसरा 200 मेगापिक्सल HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।