Vivo ने चीन में Vivo X100 Ultra के साथ-साथ
Vivo X100s और
X100s Pro स्मार्टफोन को भी पेश किया है। Vivo X100s और X100s Pro में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इन नए स्मार्टफोन में Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। यहां हम आपको Vivo X100s और X100s Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo X100s, X100s Pro की कीमत और उपलब्धता
Vivo X100s Pro के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 4999 yuan (लगभग 58,823 रुपये), 16GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत
5599 yuan (लगभग 64,636 रुपये) और 16GB RAM + 1TB वेरिएंट की कीमत 6199 yuan (लगभग 71,568 रुपये) है।
Vivo X100s के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत
3999 yuan (लगभग 46,181 रुपये), 16GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 4399 yuan (लगभग 50,774 रुपये), 16GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत 4699 yuan (लगभग 54,281 रुपये) और 16GB RAM + 1TB वेरिएंट की कीमत 5199 yuan (लगभग 60,043 रुपये) है। Vivo X100s और X100s Pro टाइटेनियम, व्हाइट और ब्लैक/डार्क ग्रे कलर्स में आते हैं। वहीं स्टैंडर्ड मॉडल ग्रीन वेरिएंट भी पेश किया गया है।
Vivo X100s, X100s Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Vivo X100s और X100s Pro में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले 93.43% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, साथ ही 1.07 बिलियन कलर और DCI-P3 कलर गेमुट का 100% कवरेज प्रदान करती है। दोनों स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन साथ Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस हैं। वीवो ने X100s Pro में नई V3 इमेजिंग चिप शामिल की है, जबकि X100s में V2 चिप रखी गई है।
कैमरा सेटअप के लिए X100s Pro के रियर में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.5 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा (4.3x ऑप्टिकल जूम) और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं X100s में f/1.57 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ f/2.57 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है। दोनों कैमरा सिस्टम 100x डिजिटल जूम का सपोर्ट करते हैं। प्रो मॉडल 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करता है, जबकि नॉन-प्रो मॉडल 4K तक सीमित है। फ्रंट कैमरा के मामले में दोनों स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Vivo X100s में 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि X100s Pro में 5400mAh की बड़ी बैटरी है जो कि 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग दोनों का सपोर्ट करती है। दोनों स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आते हैं।