Vivo X200, X200 Pro और
X200 Pro Mini को चीन में लॉन्च करने के बाद, कंपनी अब इनमें से वेनिला और Pro मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की
तैयारी कर रही है। Mini मॉडल को चीन के लिए एक्सक्लूसिव रखा जा रहा है, जबकि अन्य दो मॉडल्स मलेशिया में 19 नवंबर को लॉन्च किए जाने है। लाइनअप का सबसे प्रीमियम मॉडल X200 Ultra हो सकता है, जो पिछले कुछ समय से लगातार लीक्स के जरिए सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि, Vivo ने अभी तक अल्ट्रा मॉडल को लेकर किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि Vivo X200 Ultra को पिछले फ्लैगशिप, X100 Ultra की तुलना में छोटे कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जाएगा।
चीन में एक पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने वीबो पर एक पोस्ट (via
गिज्मोचाइना) में दावा किया है कि X200 Ultra में 50-मेगापिक्सल सेंसर होगा, जिसका साइज 1/1.3″ के करीब होगा। बता दें कि X100 Ultra में मौजूद 1-इंच का सेंसर शामिल है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यदि यह सच है, तो कंपनी आखिर पिछले मॉडल की तुलना में नए फ्लैगशिप में सेंसर साइज को छोटा क्यों कर रही है।
हालांकि, ब्रांड ने
Vivo X200 Pro के साथ भी इसी तरह का कदम उठाया है, जहां X100 Pro की तुलना में सेंसर के साइज को छोटा किया गया, लेकिन कंपनी ने वर्तमान फ्लैगशिप लाइनअप के मॉडल में बेहतर सेंसर दिए जाने की बात कही थी। कुछ ऐसा ही X200 Ultra के साथ भी किया जा सकता है, जहां भले ही सेंसर साइज छोटा हो, लेकिन पिछले साल की तुलना में बेहतर सेंसर मिले।
टिप्सटर ने आगे बताया है कि स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें एक 1.4” सेंसर के साथ 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और एक 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस भी शामिल होगा।
समान टिप्सटर ने सितंबर में भी X200 Ultra के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को
लीक किया था, जिसमें दावा किया गया था कि फोन Snapdragon 8 Gen 4 (Elite) के साथ आएगा। वहीं, इसमें 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्टेड OLED डिस्प्ले पैनल मिलने की उम्मीद है।