मई 2024 में आने वाले दिनों में कई नए स्मार्टफोन का लॉन्च देखने को मिलने वाला है। बात अगले हफ्ते की करें तो अगले हफ्ते तीन पॉपुलर ब्रैंड्स के स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं। रोचक बात यह है कि इनमें से दो कंपनियों के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होंगे जबकि एक अन्य मोबाइल कंपनी चीन में अपनी चर्चित सीरीज पेश करने जा रही है।
भारत में Samsung की ओर से एक स्मार्टफोन पेश किया जाएगा जो कि मिडरेंज डिवाइस होगा। जबकि IQOO की ओर से भी नया फोन लॉन्च किया जाएगा। Vivo अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज भी लॉन्च करेगी जिसे वह चीन में पेश करने जा रही है। आइए जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में।
Vivo X100 Ultra, Vivo X100sअगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में Vivo की X100 सीरीज के स्मार्टफोन इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं। कंपनी Vivo X100 सीरीज में नया एडिशन Vivo X100 Ultra पेश करेगी जबकि इसी में Vivo X100s सीरीज को पेश करेगी। Vivo X100s सीरीज में Vivo X100s और Vivo X100s Pro के लॉन्च की चर्चा है। ये डिवाइसेज 13 मई के इवेंट में चीन में पेश किए जाएंगे।
Vivo X100 Ultra इनमें सबसे ज्यादा प्रीमियम स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। जबकि Vivo X100s में Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर होगा। X100 Ultra के कैमरा की सबसे ज्यादा चर्चा है। फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-900 1-inch सेंसर होगा जो फोन के प्राइमरी कैमरा के रूप में मौजूद होगा। साथ में 200MP का 1/1.4-inch पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी होगा।
iQOO Z9x iQOO Z9x स्मार्टफोन भारत में 16 मई को लॉन्च होने जा रहा है। यह iQOO Z9 से थोड़ा कमतर दर्जे का फोन होगा। फोन में 6.72 इंच साइज का डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC से लैस बताया जा रहा है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी बताया गया है।
Samsung Galaxy F55 5GSamsung Galaxy F55 5G भारत में 17 मई को लॉन्च होने जा रहा है। इसमें 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले बताया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। प्रोसेसिंग के लिए यह Snapdragon 7 Gen 1 SoC से लैस डिवाइस होगा। Samsung Galaxy F55 5G में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।