गैजेट्स360 विद टेक्निकल गुरुजी के इस सप्ताह के एपिसोड में, हम इंटेल के ईवो प्लेटफॉर्म और इससे मिलने वाले लाभों जैसे इंटेल यूनिसन, एआई फीचर सपोर्ट, बेहतर बैटरी लाइफ और तेज डेटा ट्रांसफर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पर तेजी से चार्जिंग पर चर्चा करते हैं. हम दो नए लैपटॉप, एसर स्विफ्ट गो 14 और लेनोवो योगा 7i की कुछ बेहतरीन विशेषताओं पर भी चर्चा करते हैं. ये दोनों लैपटॉप 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं और ईवो प्रमाणित हैं. दोनों लैपटॉप में 2.8K OLED डिस्प्ले है - लेनोवो लैपटॉप में 2-इन-1 डिज़ाइन है, जबकि एसर स्विफ्ट गो का वजन 1.25 किलोग्राम है और यह 14.9 मिमी मोटा है.
विज्ञापन
विज्ञापन