Portronics ने भारत में Adapto 100D लॉन्च किया है, जो 100W आउटपुट और 5-पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है।
Photo Credit: Portronics
Portronics Adapto 100D डेस्कटॉप चार्जर की कीमत 3,999 रुपये है
Portronics ने भारत में अपना नया डेस्कटॉप चार्जर Adapto 100D लॉन्च कर दिया है। यह 100W पावर आउटपुट वाला मल्टी-डिवाइस चार्जर है, जिसे खास तौर पर मॉडर्न वर्कस्पेस और होम ऑफिस यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। Portronics Adapto 100D में हाई-स्पीड पावर डिलीवरी, GaN टेक्नोलॉजी और स्मार्ट LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे एक ही चार्जिंग हब से कई डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, यह चार्जर लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन और दूसरे एक्सेसरीज तक को एक साथ पावर देने में सक्षम है।
Portronics Adapto 100D की कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है। यह चार्जर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Portronics.com के अलावा Amazon, Flipkart और दूसरे ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश कर रही है और इसके साथ वारंटी सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
नए Portronics प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो Adapto 100D में कुल 5 चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं। इसमें तीन Type-C PD पोर्ट और दो USB-A पोर्ट शामिल हैं, जिससे यूजर्स एक साथ कई डिवाइसेज कनेक्ट कर सकते हैं। यह चार्जर अधिकतम 100W तक का आउटपुट देता है, जिससे लैपटॉप चार्जिंग के साथ-साथ स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे गैजेट्स को भी फास्ट चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, इसमें इंटेलिजेंट पावर मैनेजमेंट दिया गया है, जो कनेक्टेड डिवाइसेज के हिसाब से पावर को ऑटोमैटिकली बैलेंस करता है।
Adapto 100D की एक खास पहचान इसका स्मार्ट LCD डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले पर रियल-टाइम में वोल्टेज, वॉटेज और चार्जिंग एक्टिविटी से जुड़ी जानकारी दिखाई देती है। इससे यूजर्स को यह समझने में आसानी होती है कि कौन सा डिवाइस कितनी पावर ले रहा है। इसके अलावा चार्जर में GaN यानी Gallium Nitride टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी, कम हीट जनरेशन और कॉम्पैक्ट डिजाइन रखने में मदद करने का दावा करता है।
डिजाइन और कम्पैटिबिलिटी की बात करें तो Portronics Adapto 100D क्लीन और डेस्क-फ्रेंडली प्रतीत होता है, जिससे केबल क्लटर कम होने की उम्मीद है। कंपनी के मुताबिक, यह चार्जर लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल्स, ईयरबड्स और दूसरे USB-पावर्ड डिवाइसेज के साथ कम्पैटिबल है। सेफ्टी के लिए इसमें ओवरवोल्टेज, ओवरकरंट, शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग से बचाव के फीचर्स दिए गए हैं।
Portronics Adapto 100D की इंट्रोडक्टरी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है।
इस चार्जर में कुल 5 पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनमें 3 Type-C PD और 2 USB-A पोर्ट शामिल हैं।
हां, यह चार्जर 100W तक का आउटपुट देता है और लैपटॉप चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
LCD डिस्प्ले पर रियल-टाइम वोल्टेज, वॉटेज और चार्जिंग स्टेटस की जानकारी मिलती है।
यह चार्जर Portronics की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Oppo A6c हुआ लॉन्च: Rs 10 हजार में 6,500mAh बैटरी, एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन और 120Hz डिस्प्ले!
YouTube नहीं रहा अब 'बच्चों का खेल', पेरेंट्स का होगा पूरा कंट्रोल! आए नए फीचर
केबल के जंजाल से छुटकारा! Portronics का नया छोटू बॉक्स एक साथ चार्ज करेगा 4 डिवाइस, जानें कीमत
2026 का पहला ISRO मिशन फेल! PSLV-C62 के साथ कहां, कब और कैसे हुई गड़बड़? यहां पढ़ें पूरी कहानी