इस टैबलेट में 12.05 इंच 2.8K LCD स्क्रीन (2,800 × 1,968 पिक्सल्स), 144 Hz के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 240 Hz तक के टच सैंपलिंग रेट और 16:10 की आस्पेक्ट रेशो के साथ है
इस टैबलेट के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है
चाइनीज डिवाइसेज मेकर iQOO ने iQOO Pad 5e को लॉन्च किया है। इस टैबलेट के साथ iQOO 15, iQOO Watch GT और iQOO TWS 5 को भी पेश किया गया है। iQOO Pad 5e में 12.05 इंच 2.8K डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट में 10,000 mAh की बैटरी है।
iQOO Pad 5e का प्राइस
चीन में लॉन्च किए गए इस टैबलेट के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 1,999 (लगभग 24,700 रुपये), 8 GB + 256 GB का CNY 2,299 (लगभग 28,400 रुपये), 12 GB + 256 GB का CNY 2,599 (लगभग 31,100 रुपये) और 16 GB + 512 GB वाले वेरिएंट का CNY 2,999 (लगभग 37,100 रुपये) का है। iQOO Pad 5e को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। iQOO Watch GT 2 के Bluetooth और eSIM वर्जन के प्राइसेज क्रमशः CNY 499 (लगभग 6,200 रुपये) और CNY 699 (लगभग 8,700 रुपये) के हैं। यह स्मार्टवॉच तीन कलर्स में खरीदा जा सकेगा। iQOO TWS 5 का प्राइस CNY 399 (लगभग 4,900 रुपये) का है। इसे दो कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। iQOO Pad 5e और iQOO Watch GT 2 की बिक्री चीन में Vivo के ई-स्टोर के जरिए शुरू हो गई है। iQOO TWS 5 की बिक्री 25 अक्टूबर से की जाएगी।
iQOO Pad 5e के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
इस टैबलेट में 12.05 इंच 2.8K LCD स्क्रीन (2,800 × 1,968 पिक्सल्स), 144 Hz के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 240 Hz तक के टच सैंपलिंग रेट और 16:10 की आस्पेक्ट रेशो के साथ है। इसकी स्क्रीन DC डिमिंग को सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर 4 nm Snapdragon 8 Gen 3 और Adreno 750 GPU दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है।
iQOO Pad 5e में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस टैबलेट में क्वाड स्पीकर दिए गए हैं। iQOO Pad 5e की 10,000 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस टैबलेट का साइज 266.43 × 192 × 6.62 mm और भार लगभग 584 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन