Honor ने 8mm बॉडी में फिट कर दी 10,000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले लीक हुए Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स
Honor जल्द ही अपने अगले पावरफुल स्मार्टफोन - Honor Power 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है और नए लीक्स इस डिवाइस के बारे में दिलचस्प डिटेल्स सामने ला रहे हैं। यह फोन 10,000mAh तक की विशाल बैटरी के साथ आ सकता है, जो इसे अब तक के सबसे लॉन्ग-लास्टिंग स्मार्टफोन्स में से एक बना सकता है। खास बात ये है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद इसकी मोटाई कथित तौर पर सिर्फ 8mm होगी, यानी Honor ने बैटरी और डिजाइन के बीच जबरदस्त बैलेंस हासिल किया है।