Redmi Note 14 5G सीरीज भारतीय बाजार में 9 दिसंबर को पेश होने वाली है। Redmi Note 14 Pro+ लॉन्च होने के बाद mi.com, ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। Xiaomi ने 20+ AI फीचर्स के साथ SuperAI की पुष्टि की है। यह भी बताया गया है कि यह OTA अपडेट के जरिए उपलब्ध होगा। यह फोन तीन कलर्स ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
Xiaomi ने अपने एक ग्लोबल इवेंट के दौरान Xiaomi 14T सीरीज, Redmi Note 14 सीरीज के साथ-साथ नए Buds 5 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च किए। इन्हें कंपनी इसी साल जुलाई में चीन में भी लॉन्च कर चुकी है। नए Buds 5 TWS ANC सपोर्ट करते हैं बजट प्राइस सेगमेंट में कुछ अच्छे फीचर्स लेकर आते हैं। Xiaomi Buds 5 TWS ईयरफोन्स को ग्लोबल मार्केट में 99.99 यूरो (करीब 9,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
Redmi Note 11 Pro 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। Redmi Note 11 Pro में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है।
Redmi Note 11 और Redmi Note 11S स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते अन्य स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। रेडमी नोट 11एस स्मार्टफोन भारत में 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। अन्य मॉडल के भारत लॉन्च को लेकर फिलहाल जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन कल 9 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है। पोको एम4 प्रो 5जी को लेकर माना जा रहा है कि यह Redmi Note 11 5G का रीब्रैंडेड वर्जन होगा, जो कि आधिकारिक रूप से अक्टूबर में चीन में लॉन्च हो चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पोको एम4 प्रो 6.6 इंच के फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 90 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है, जो रेडमी नोट 11 सीरीज के फोन की तरह ही है।
TENAA लिस्टिंग पर यह फोन मॉडल नंबर 21091116AC के साथ लिस्ट है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Redmi Note 11 फोन से जुड़ा हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.6 इंच फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा।
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन को गुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन पूरी तरह से पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन का रीबैज्ड वर्ज़न है। यह फोन क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है।
इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि Xiaomi Redmi 20X को Redmi Note 10 5G फोन के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इससे पहले Redmi 10X 4G फोन को चीनी मार्केट के लिए Redmi Note 9 के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया था।
Redmi Note 10 सीरीज़ Redmi Note 9 की सक्सेसर होगी, जिसे भारत में पिछले साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। अपने पिछले वर्ज़न की तरह लेटेस्ट सीरीज़ भी मार्च महीने में ही दस्तक देने वाली है। यह सीरीज़ ग्लोबली 4 मार्च को लॉन्च होगी।
यदि Mi 10i फोन सच में Redmi Note 9 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होता है, तो यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प के साथ आ सकता है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी। इसके अलावा फोन में 4,820 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।