Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन कल 9 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है। पोको एम4 प्रो 5जी को लेकर माना जा रहा है कि यह Redmi Note 11 5G का रीब्रैंडेड वर्जन होगा, जो कि आधिकारिक रूप से अक्टूबर में चीन में लॉन्च हो चुका है। लॉन्च से पहले फोन के कई स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत व कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम कर सकता है। फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन का डिज़ाइन काफी हद तक
Redmi Note 11 5G होगा, जिसमें थोड़े बहुत बदलाव मौजूद होंगे। इसके सबसे प्रमुख बदलाव ब्लैक कलर का रियर कैमरा मॉड्यूल को होगा, जो कि फोन की चौढ़ाई तक फैला हुआ है। कैमरा मॉड्यूल में कैमरा प्लेसमेंट रेडमी नोट 11 5जी की तरह है, हालांकि, इसके बदल के बाकि के ब्लैक पोर्शन में पोको ब्रांडिंग देखी जा सकती है। फोन में ग्रे व यैलो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
लीक के अनुसार, पोको एम4 प्रो 6.6 इंच के फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है, जो रेडमी नोट 11 सीरीज के फोन की तरह ही है। यह फोन मीडियाटेक के डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। पोको एम4 प्रो को तीन रैम ऑप्शन और स्टोरेज ऑप्शन में लाए जाने की उम्मीद है। ये हैं 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB ।
Poco M4 Pro में एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरे होंगे। बात कैमरों की की जाए, तो इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। बात करें फ्रंट कैमरे की तो यह 16-मेगापिक्सल का हो सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, Poco M4 Pro में 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। कीमतों की भी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि फोन की
कीमत Redmi Note 11 5G की कीमत के समान हो सकती है। चीन में रेडमी नोट 11 5जी फोन की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 16,400 रुपये) है। इसका एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत है CNY 1,499 (लगभग 18,700 रुपये) है। साथ ही इसके टॉप के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 21,100 रुपये) है।
9 नवंबर को पोको एम4 प्रो 5जी की लॉन्चिंग की जाएगी।