इन दोनों स्मार्टफोन्स को चीन में Redmi K90 से पहले लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 15 और Redmi K90 में Qualcomm का आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है। OnePlus 15 में 6.78 इंच OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें अलर्ट स्लाइडर के बजाय कंपनी की Plus की मिल सकती है। OnePlus Ace 6 में 6.83 इंच OLED स्क्रीन दी जा सकती है।
Redmi K90 में कस्टम-डिजाइन की गई 3nm+ चिप मिल सकती है, जिसे क्वालकॉम और Redmi की साझेदारी से तैयार किया गया है। अफवाह है कि प्रोसेसर पूरी तरह से कस्टम आर्किटेक्चर वाला है और उम्मीद है कि यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट के बराबर बेंचमार्क स्कोर देगा। Redmi K90 सीरीज उम्मीद से पहले लॉन्च हो, लेकिन आधिकारिक स्तर पर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
टिपस्टर से सुझाव मिला है कि Redmi K90 सीरीज के लिए चिपसेट चयन कीमत के हिसाब से रहेगा। कीमत की बात करें तो हाल ही में लीक से पता चला है कि K90 सीरीज कीमत में बढ़ोतरी के साथ आ सकती है। अनुमान है कि प्रो की कीमत 4,000 युआन (लगभग 47,774 रुपये) और 5,000 युआन (लगभग 59,500 रुपये) के बीच हो सकती है।
शाओमी के इंडिपेंडेंट ब्रैंड रेडमी (Redmi) ने नवंबर में चीन में Redmi K80 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला के-सीरीज स्मार्टफोन है, जिसमें टेलिफोटो कैमरा मिलता है। अब खबरें हैं कि रेडमी, टेलिफोटो कैमरा की खूबियों को Redmi K90 Pro में भी लाना चाहती है। फोन में पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने इस बारे में जानकारी जुटाई है।