Redmi ने टीजर्स के जरिए बताया है कि Redmi K90 में कोल्ड फोर्जिंग मेटल डिजाइन इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मेटल को हाई प्रेशर में प्रेस करके फ्रेम तैयार किया जाता है।
Photo Credit: Redmi
Redmi ने अपने आने वाले Redmi K90 स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने कुछ नए पोस्टर्स रिलीज कर इसके डिजाइन, डिस्प्ले और बैटरी से जुड़ी जानकारी शेयर की। Redmi K90 को नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। फोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी, 2.5x टेलीफोटो कैमरा लेंस और iPhone 17 जैसा कोल्ड-फोर्जिंग डिजाइन दिया गया है। फोन 23 अक्टूबर को लॉन्च होगा।
Redmi ने टीजर्स के जरिए बताया है कि Redmi K90 में कोल्ड फोर्जिंग मेटल डिजाइन इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मेटल को हाई प्रेशर में प्रेस करके फ्रेम तैयार किया जाता है। इस प्रोसेस की वजह से फोन का मिड-फ्रेम ज्यादा ड्यूरेबल और प्रीमियम फील देता है। डिजाइन के मामले में यह अपने पिछले मॉडल्स से पूरी तरह अलग नजर आता है।
फ्रंट की बात करें तो Redmi K90 में 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 94% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। चारों साइड्स पर पतले और बराबर साइज के बेजल्स दिए गए हैं। कंपनी ने रिजॉल्यूशन कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन मिलेगा।
Redmi K90 में Bose डुअल सिमेट्रिकल स्पीकर्स मिलेंगे, जबकि K90 Pro Max में 2.1 चैनल रियर-फेसिंग स्पीकर सेटअप दिया गया है। कैमरे के लिए Redmi ने बताया है कि डिवाइस में 2.5x टेलीफोटो लेंस होगा, हालांकि अभी इसके सेंसर डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं।
Redmi K90 को 7,100mAh की बड़ी बैटरी से पावर मिलेगी, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग मौजूद नहीं होगी। डिवाइस Android 16 पर आधारित HyperOS 3 स्किन के साथ आएगा। फोन तीन कलर ऑप्शंस - White, Light Blue और Purple ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
Redmi K90 में नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है।
फोन में 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 94% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है।
इस फोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं होगा।
Redmi K90 में 2.5x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसके मेन कैमरा सेंसर की जानकारी शेयर नहीं की है।
फोन Android 16 पर चलेगा, जिसमें Xiaomi का नया HyperOS 3 इंटरफेस दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन