• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Watch 6 तीन कलर ऑप्शंस - Blue Moon Silver, Elegant Black और Misty Blue में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स

Photo Credit: Redmi

Redmi Watch 6 की कीमत चीन में CNY 599 (लगभग 7,400 रुपये) रखी गई है

ख़ास बातें
  • Redmi Watch 6 की कीमत चीन में CNY 599 (लगभग 7,400 रुपये) है
  • स्मार्टवॉच में 2.07-इंच का AMOLED कलर स्क्रीन दिया गया है
  • हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), स्लीप मॉनिटरिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग शामिल
विज्ञापन

Redmi ने चीन में अपनी नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 6 को लॉन्च कर दिया है, जो Redmi K90 और Redmi K90 Pro Max के साथ पेश की गई है। इसमें 2.07-इंच का AMOLED कलर स्क्रीन दिया गया है और यह Xiaomi Surge OS 3 पर चलती है। यह स्मार्ट डिवाइस इंटरकनेक्शन को सपोर्ट करती है और Converged Device Centre के जरिए कंट्रोलर के रूप में भी काम कर सकती है। Redmi Watch 6 में 550mAh लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी है, जो रेगुलर यूज में लगभग 12 दिन और बैटरी सेविंग मोड में 24 दिन तक का बैकअप देने का दावा करती है। हेल्थ और स्पोर्ट्स के लिए कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

Redmi Watch 6 की कीमत चीन में CNY 599 (लगभग 7,400 रुपये) रखी गई है। यह तीन कलर ऑप्शंस - Blue Moon Silver, Elegant Black और Misty Blue में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसे सीधे Xiaomi China e-store से खरीद सकते हैं।

नई Redmi Watch 6 में हाई-स्ट्रेंथ एल्युमीनियम एलॉय मिड-फ्रेम, स्टेनलेंस स्टील क्राउन और फाइबर-रीइन्फोर्स्ड पॉलिमर शामिल है। इसमें डुअल बटन मिलते हैं। स्मार्टवॉच में 2.07-इंच का AMOLED कलर स्क्रीन दिया गया है, जो 2.5D हल्के कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। इसका रिजॉल्यूशन 432×514 पिक्सल है। पैनल पर 2mm अल्ट्रा-नैरो एजेस हैं और यह 2000 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें अलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) सपोर्ट भी मिलता है। वॉच Xiaomi Surge OS 3 पर चलती है और इसमें Super Island इंटरफेस दिया गया है। 

Redmi Watch 6 में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स हैं, जिनमें छह ऑटोमैटिकली रिकॉग्नाइज किए जाते हैं। हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), स्लीप मॉनिटरिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग शामिल हैं। स्मार्ट डिवाइस इंटरकनेक्शन को सपोर्ट करती है और Converged Device Centre के जरिए कंट्रोलर के रूप में भी काम कर सकती है। 

Redmi Watch 6 में स्मार्ट कार कंट्रोल के फीचर्स भी हैं और यह कई ऐप्स को सपोर्ट करती है, जिससे रोजमर्रा के टास्क और एंटरटेनमेंट आसान हो जाता है। यूजर WeChat के क्विक रिप्लाई, वॉइस रिप्लाई, इमोटिकॉन्स और मैसेज शॉर्टकट के जरिए तेजी से जवाब दे सकते हैं।

सेंसर में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर (वाटरप्रूफ), एक्सेलेरोमीटर, जाइरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और जियोमैग्नेटिक सेंसर शामिल हैं। GPS और GNSS ट्रैकिंग के लिए इसमें ड्यूल L1 GNSS एंटेना दिए गए हैं, जो BeiDou, GPS, GLONASS, Galileo और QZSS को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में Bluetooth 5.4 और NFC शामिल हैं। वॉच को 5ATM वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है, जिससे यह स्विमिंग और शैलो वॉटर में यूज की जा सकती है, हालांकि यह हॉट शॉवर्स, सौना या डीप डाइविंग के लिए नहीं है।

Redmi Watch 6 में 550mAh lithium-ion polymer बैटरी है, जो रेगुलर यूज में लगभग 12 दिन और बैटरी सेविंग मोड में 24 दिन तक का बैकअप देने का दावा करती है। इसमें लीनियर वाइब्रेशन मोटर शामिल है, जो 20 से ज्यादा वाइब्रेशन टाइप्स को सपोर्ट करता है। इसकी मोटाई 9.9mm और वजन 31g (स्ट्रैप के बिना) है। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300 सीरीज जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, BIS वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
  3. Honor ने 8mm बॉडी में फिट कर दी 10,000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले लीक हुए Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स
  4. Redmi K90 के साथ लॉन्च हुआ K90 Pro Max: इनमें है 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और बड़ी बैटरी, जानें कीमत
  5. OnePlus 15 का प्राइस लीक! OnePlus 13 से होगा इतना सस्ता ...
  6. अंतरिक्ष में दिखा पृथ्वी का नया साथी, अब होंगे 2 चांद?
  7. Panasonic का ये 77-इंच TV केवल एंटरटेनमेंट नहीं, गेमिंग में भी दिला देगा मजे! इस कीमत में हुआ लॉन्च
  8. अब रास्ता देखने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत, Amazon के डिलीवरी एजेंट पहनेंगे AI चश्में
  9. OnePlus Ace 6 लॉन्च से पहले धमाकेदार खुलासा! कंपनी देगी अबतक की सबसे बड़ी, 7800mAh बैटरी, 120W चार्जिंग!
  10. Oppo Find X9s होगा 7000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »