Redmi Watch 6 तीन कलर ऑप्शंस - Blue Moon Silver, Elegant Black और Misty Blue में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Photo Credit: Redmi
Redmi Watch 6 की कीमत चीन में CNY 599 (लगभग 7,400 रुपये) रखी गई है
Redmi ने चीन में अपनी नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 6 को लॉन्च कर दिया है, जो Redmi K90 और Redmi K90 Pro Max के साथ पेश की गई है। इसमें 2.07-इंच का AMOLED कलर स्क्रीन दिया गया है और यह Xiaomi Surge OS 3 पर चलती है। यह स्मार्ट डिवाइस इंटरकनेक्शन को सपोर्ट करती है और Converged Device Centre के जरिए कंट्रोलर के रूप में भी काम कर सकती है। Redmi Watch 6 में 550mAh लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी है, जो रेगुलर यूज में लगभग 12 दिन और बैटरी सेविंग मोड में 24 दिन तक का बैकअप देने का दावा करती है। हेल्थ और स्पोर्ट्स के लिए कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
Redmi Watch 6 की कीमत चीन में CNY 599 (लगभग 7,400 रुपये) रखी गई है। यह तीन कलर ऑप्शंस - Blue Moon Silver, Elegant Black और Misty Blue में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसे सीधे Xiaomi China e-store से खरीद सकते हैं।
नई Redmi Watch 6 में हाई-स्ट्रेंथ एल्युमीनियम एलॉय मिड-फ्रेम, स्टेनलेंस स्टील क्राउन और फाइबर-रीइन्फोर्स्ड पॉलिमर शामिल है। इसमें डुअल बटन मिलते हैं। स्मार्टवॉच में 2.07-इंच का AMOLED कलर स्क्रीन दिया गया है, जो 2.5D हल्के कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। इसका रिजॉल्यूशन 432×514 पिक्सल है। पैनल पर 2mm अल्ट्रा-नैरो एजेस हैं और यह 2000 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें अलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) सपोर्ट भी मिलता है। वॉच Xiaomi Surge OS 3 पर चलती है और इसमें Super Island इंटरफेस दिया गया है।
Redmi Watch 6 में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स हैं, जिनमें छह ऑटोमैटिकली रिकॉग्नाइज किए जाते हैं। हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), स्लीप मॉनिटरिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग शामिल हैं। स्मार्ट डिवाइस इंटरकनेक्शन को सपोर्ट करती है और Converged Device Centre के जरिए कंट्रोलर के रूप में भी काम कर सकती है।
Redmi Watch 6 में स्मार्ट कार कंट्रोल के फीचर्स भी हैं और यह कई ऐप्स को सपोर्ट करती है, जिससे रोजमर्रा के टास्क और एंटरटेनमेंट आसान हो जाता है। यूजर WeChat के क्विक रिप्लाई, वॉइस रिप्लाई, इमोटिकॉन्स और मैसेज शॉर्टकट के जरिए तेजी से जवाब दे सकते हैं।
सेंसर में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर (वाटरप्रूफ), एक्सेलेरोमीटर, जाइरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और जियोमैग्नेटिक सेंसर शामिल हैं। GPS और GNSS ट्रैकिंग के लिए इसमें ड्यूल L1 GNSS एंटेना दिए गए हैं, जो BeiDou, GPS, GLONASS, Galileo और QZSS को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में Bluetooth 5.4 और NFC शामिल हैं। वॉच को 5ATM वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है, जिससे यह स्विमिंग और शैलो वॉटर में यूज की जा सकती है, हालांकि यह हॉट शॉवर्स, सौना या डीप डाइविंग के लिए नहीं है।
Redmi Watch 6 में 550mAh lithium-ion polymer बैटरी है, जो रेगुलर यूज में लगभग 12 दिन और बैटरी सेविंग मोड में 24 दिन तक का बैकअप देने का दावा करती है। इसमें लीनियर वाइब्रेशन मोटर शामिल है, जो 20 से ज्यादा वाइब्रेशन टाइप्स को सपोर्ट करता है। इसकी मोटाई 9.9mm और वजन 31g (स्ट्रैप के बिना) है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन