Poco F8 Ultra में 7,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है
इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco की F-सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Poco F8 Ultra को Redmi K90 Pro के इंटरनेशनल वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस वर्ष मार्च में इंटरनेशनल मार्केट में Poco F7 Ultra को पेश किया गया था।
थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर Poco F8 Ultra की मॉडल नंबर - 25102PCBEG के साथ लिस्टिंग हुई है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, LTE, GSM और WCDMA के विकल्प होंगे। यह आगामी Redmi K90 Pro या Redmi K90 Pro Max का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इससे पहले कुछ लीक में Poco F8 Ultra के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी थी। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आगामी स्मार्टफोन में 1.5K या 2K रिजॉल्यूशन वाला LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। Poco F8 Ultra में 7,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। Poco F7 Ultra में 5,300 mAh की बैटरी है। Poco F8 Ultra की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Poco F7 Ultra में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Poco F8 Ultra में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। Poco F7 Ultra में 6.67 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। Poco F7 Ultra में 5,300 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। हाल ही में भारत में Poco M7 Plus 5G को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को 6 GB और 8 GB के RAM के विकल्पों में लाया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Poco M7 Plus 5G के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन को Aqua Blue, Chrome Silver और Carbon Black कलर्स में खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन