Redmi K90 Ultra में 6.8 इंच LTPS OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 165 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है
यह एक सांकेतिक इमेज है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Redmi ने अक्टूबर में Redmi K90 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज में Redmi K90 और K90 Pro Max शामिल हैं। इस सीरीज में Redmi K90 Ultra को जोड़ा सकता है। इस स्मार्टफोन में 8,000 mAh की बैटरी हो सकती है।
चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि Redmi K90 Ultra में इस सीरीज के मौजूदा स्मार्टफोन्स की तुलना में काफी अपग्रेड हो सकते हैं। Redmi K90 Ultra में 6.8 इंच LTPS OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 165 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में मेटल का मिडल फ्रेम दिया जा सकता है। हालांकि, Redmi K90 Ultra की बैटरी की कैपेसिटी इसकी बड़ी विशेषता हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 8,000 mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
आगामी स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट हो सकता है। इस स्मार्टफोन के कैमरा सिस्टम के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इस टिप्सटर ने कहा है कि Redmi K90 Ultra में एक हाइ फ्रेम रेट सॉफ्टवेयर लेयर दी जा सकती है जिससे विशेषतौर पर गेमिंग के साथ इसका सामान्य परफॉर्मेंस बढ़ सकता है। Redmi K90 Pro Max में 6.9-इंच का OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसका डिस्प्ले Dolby Vision और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसके साथ TSMC का 12 nm AI-पावर्ड D2 डिस्प्ले चिप दिया गया है जिससे विजुअल और एनर्जी एफिशियंसी बेहतर होती है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया गया है।
Redmi K90 Pro Max की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। Redmi K90 Pro Max की 7,560 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड, 50 W वायरलेस और 22.5 W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
8GB रैम, 8MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में नवंबर अंत में होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू
8,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi K90 Ultra
रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!