इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा। यह Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर चल सकता है
यह Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर चल सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco की नई स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के Poco F8 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में Poco F8 और F8 Pro भी शामिल होंगे। यह Poco F7 सीरीज की जगह लेगी।
हाल ही में Poco F8 Ultra की बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर मॉडल नंबर - Xiaomi 25102PCBEG के साथ लिस्टिंग हुई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Poco ने बताया है कि Poco F8 Ultra में क्वालकॉम का फ्लैगशिप ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में 39,44,934 प्वाइंट का स्कोर मिला है। Poco F8 Ultra में VisionBoost D8 चिप होगा। इससे इस स्मार्टफोन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ा परफॉर्मेंस बेहतर होगा। Poco F8 Ultra के स्पीकर्स Bose से ट्यून्ड होंगे।
इस स्मार्टफोन सीरीज के Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra को 26 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज के बेस मॉडल को बाद में पेश किया जा सकता है। Poco F8 Ultra में क्वाड रियर कैमरा यूनिट मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 16 GB तक RAM हो सकता है। यह स्मार्टफोन चीन में पेश किए गए Redmi K90 Pro Max के समान दिख रहा है। इसमें बैटरी को छोड़कर स्पेसिफिकेशंस Redmi K90 Pro Max के समान हो सकते हैं। यह Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर चल सकता है।
Poco F8 Ultra में 6,500 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच 2K OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। Poco F8 Ultra के रियर में क्वाड रियर कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। Poco F7 Ultra में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Poco F8 Ultra को 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज और 16 GB + 512 GB के वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके लिए ब्लू और ब्लैक कलर्स के विकल्प मिल सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन