हाल ही में मॉडल नंबर M2011K2C वाला एक Xiaomi फोन नेटवर्क एक्सेस सर्टिफिकेशन में देखा गया था, जिससे पता चलता है कि फोन में 5G सपोर्ट होगा। अनुमान लगाया गया है कि यह Redmi K40 स्मार्टफोन है।
Redmi K30 Ultra मौजूदा Redmi K30 Pro जैसा ही प्रतीत होता है, जिसे Xiaomi ने मार्च में चीन में लॉन्च किया था। हालांकि, निष्चित तौर पर इनमें कुछ अंतर ज़रूर होंगे।
दावा है कि Poco F2 Pro फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा। जिसमें ब्लू, ग्रे, पर्पल और व्हाइट कलर शामिल होंगे। आपको बता दें कि इन्हीं कलर ऑप्शन के साथ Redmi K30 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ था।
एक रिपोर्ट के अनुसार पोको एफ2 प्रो फोन Redmi K30 Pro का ही रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो मार्च महीने में चीन में लॉन्च हुआ था। इससे पहले खबर थी कि पोको एफ2 फोन रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, लेकिन पोको के इंडिया जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने इस बात को अफवाह करार दिया था।
यदि Poco F2 Pro असल में रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड होता है तो संभावना है कि फोन Snapdragon 865 चिपसेट, 5G कनेक्टिविटी, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4,700 एमएएच बैटरी से लैस हो।
MIUI 12 सबसे पहले चीन में रोलआउट किया जाएगा। पहला फेज जून में शुरू होगा। पहले फेज़ में Mi 10 Pro, Mi 10, Mi 9 Pro 5G, Mi 9, Redmi K30 Pro, Redmi K30, Redmi K20 Pro, और Redmi K20 को मिलेगा यह अपडेट।
Redmi K30 Pro पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस है। भारत में रेडमी के-सीरीज़ और Poco के फोन पहले हो चुके हैं लॉन्च।
खबरें आ रही थी कि Poco F2 फोन Redmi K30 Pro का ही रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, लेकिन बाद में पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने इन खबरों को अफवाह करार दिया।
Poco F2 के लॉन्च के अलावा कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि पोको इंडिया देश में वायरलेस ईयरबड लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह भी कहा कि Poco F2 की भारत में कीमत लगभग 20,000 रुपये होगी।
Redmi K30 Pro Zoom Edition फोन के 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत लगभग 41,000 रुपये है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत लगभग 43,000 रुपये है।