Poco F2 Pro को पहली बार गूगल प्ले लिस्टिंग में देखा गया है और इस लिस्टिंग ने सभी स्मार्टफोन शाओमी फैन्स को आश्चर्य में डाल दिया, क्योंकि हर कोई पोको एफ 2 के लॉन्च की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, पोको एफ2 प्रो को Redmi K30 Pro के रीब्रांडेड वेरिएंट बताया जा रहा है और अब एक नई रिपोर्ट में Poco F2 Pro की कीमत की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पोको एफ2 प्रो का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 649 यूरो (लगभग 53,300 रुपये) में लॉन्च होगा। यह रेडमी के30 प्रो की तुलना में अधिक महंगा है। रेडमी के30 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट को चीन में 2,999 चीनी युआन (लगभग 32,500 रुपये) में चीन किया गया था।
पुर्तगाली पब्लिकेशन 4gnews की एक
रिपोर्ट के अनुसार,
Poco F2 Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (लगभग 53,300 रुपये) होगी, जबकि 8 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट 749 यूरो (लगभग 61,600 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। पब्लिकेशन यह भी बताता है कि इसके स्रोत ने पोको एफ2 प्रो की इस कीमत की "गारंटी" दी है, लेकिन डिज़ाइन या स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है।
यदि पोको एफ2 प्रो वास्तव में रेडमी के 30 प्रो का रीब्रांडेड संस्करण है, तो निश्चित तौर पर यह कीमत रेडमी के 30 प्रो की कीमत से काफी अधिक है। याद दिला दें कि Redmi K30 Pro को मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था और इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 32,500 रुपये) है और टॉप-एंड 8 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,699 युआन (लगभग 40,000 रुपये) है।
हालांकि GSMArena की एक
रिपोर्ट बताती है कि पुर्तगाल में एक 'प्राइवेट कॉपी टैक्स' है, जो वहां पर स्मार्टफोन की कीमत बढ़ाता है। इसमें कहा गया है कि हर परिस्थिति में पोको एफ2 प्रो के बेस मॉडल की कीमत 599 यूरो (लगभग 49,200 रुपये) होगी।
पोको एफ2 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें रेडमी के30 प्रो के समान स्पेसिफिकेशन होने चाहिए। यदि ऐसा होता है तो Poco F2 Pro में Snapdragon 865 चिपसेट, 5G कनेक्टिविटी, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4,700 एमएएच बैटरी के साथ शामिल हो सकती है।