Redmi K30 Pro Zoom Edition को चीन में बीते महीने Redmi K30 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। दोनों ही फोन का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है। अब Xiaomi ने स्थानीय मार्केट में ज़ूम एडिशन का 12 जीबी + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है। इस वेरिएंट की प्री-सेल भी शुरू हो गई है। इसमें कोई दोमत नहीं है कि नए वेरिएंट की कीमत 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट से थोड़ी ज्यादा है। नए वेरिएंट को लाए जाने की जानकारी Redmi के आधिकारिक Weibo अकाउंट से दी गई।
Redmi K30 Pro Zoom Edition 12GB RAM variant price
कंपनी ने वीबो पर
पोस्टर साझा किया है जिसमें
रेडमी के30 प्रो के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का ज़िक्र है। रेडमी के30 प्रो के इस वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (करीब 40,000 रुपये) है। वहीं,
Redmi K30 Pro Zoom Edition के इस वेरिएंट को CNY 4,499 (करीब 48,200 रुपये) में बेचा जाएगा।
Redmi K30 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर+ एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 RAM दिया गया है।
Redmi K30 Pro Zoom Edition के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 3 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। लेकिन इसमें मैक्रो कैमरे की जगह 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 30X डिजिटल ज़ूम के साथ आएगा। सेल्फी की जिम्मेदारी 20 मेगापिक्सल के पॉप-अप कैमरे पर है।
शाओमी ने इस फोन में 512 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज दी है। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। Redmi K30 Pro Zoom Edition हैंडसेट 4,700 एमएएच बैटरी के साथ आता है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई 6, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन शामिल हैं।